कानपुर नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर में बड़ी कार्रवाई की गई है ।यह कार्रवाई शहर में चल रहे अवैध सट्टा संचालकों के खिलाफ की गई है।पिछले काफी समय से शहर में चल रहे अवैध चट्टो के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज सोमवार को अचानक नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने मकड़ी खेड़ा स्थित चट्टे पर छापा मारा।
Kanpur News : अवैध चट्टे के संचालन को लेकर शुरू हुआ अभियान, जब्त की गईं 7 भैंसे
Nov 11, 2024 20:03
Nov 11, 2024 20:03
Kanpur News : कानपुर नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर में बड़ी कार्रवाई की गई है ।यह कार्रवाई शहर में चल रहे अवैध सट्टा संचालकों के खिलाफ की गई है।पिछले काफी समय से शहर में चल रहे अवैध चट्टो के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज सोमवार को अचानक नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने मकड़ी खेड़ा स्थित चट्टे पर छापा मारा। यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से चटा संचालित किया जा रहा था।
शहर में शुरू हुआ चट्टा अभियान
बता दें कि आज मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुकल्याण/ कैटिल कैचिंग विभाग के द्वारा चट्टा हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें मकड़ीखेड़ा इन्द्रानगर के चट्टा संचालक मो. वसीर के सात पशुओं (भैसों) को पकड़कर जब्त किया गया। पहले भी चट्टा संचालक को चेतावनी देने के साथ-साथ चालान की भी कार्रवाई की गई थी और जुर्माना भी लगाया गया था।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन ने बताया कि चट्टा को लेकर ऑनलाइन शिकायत आई थी। जिसके चलते नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। चट्टे की वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।अब कार्रवाई कर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्रवाई के दौरान अधिकारी कर्नल आलोक नारायण, पशुचिकित्सा व कल्याण अधिकरी, डॉ. शिल्पा सिंह व दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक शीरीष कुमार, कैटिल कैचिंग दस्ता व प्रवर्तन दल के सुबेदार अवधेश सिंह, सुबेदार लक्ष्मण सिंह, सुबेदार विरेन्द्र स्वरूप व हवलदार इन्द्रजीत सिंह, राज नरायण, धनन्जय आदि मौजूद रहे।
Also Read
10 Dec 2024 09:33 AM
बांग्लादेश के भीतर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटनाओं से सभी चिंतित हैं। भारत सरकार, ऐतिहासिक रूप से, अपने पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताती रही है और कूटनीतिक माध्यमों से इसका समाधान खोजने का प्रयास करती रही है। और पढ़ें