Kanpur News : अवैध चट्टे के संचालन को लेकर शुरू हुआ अभियान, जब्त की गईं 7 भैंसे

अवैध चट्टे के संचालन को लेकर शुरू हुआ अभियान, जब्त की गईं 7 भैंसे
UPT | अभियान चलाता हुआ कैटिल कैचिंग दस्ता

Nov 11, 2024 20:03

कानपुर नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर में बड़ी कार्रवाई की गई है ।यह कार्रवाई शहर में चल रहे अवैध सट्टा संचालकों के खिलाफ की गई है।पिछले काफी समय से शहर में चल रहे अवैध चट्टो के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज सोमवार को अचानक नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने मकड़ी खेड़ा स्थित चट्टे पर छापा मारा।

Nov 11, 2024 20:03

Kanpur News : कानपुर नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर में बड़ी कार्रवाई की गई है ।यह कार्रवाई शहर में चल रहे अवैध सट्टा संचालकों के खिलाफ की गई है।पिछले काफी समय से शहर में चल रहे अवैध चट्टो के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज सोमवार को अचानक नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने मकड़ी खेड़ा स्थित चट्टे पर छापा मारा। यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से चटा संचालित किया जा रहा था।

शहर में शुरू हुआ चट्टा अभियान 
बता दें कि आज मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुकल्याण/ कैटिल कैचिंग विभाग के द्वारा चट्टा हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें मकड़ीखेड़ा इन्द्रानगर के चट्टा संचालक मो. वसीर के सात पशुओं (भैसों) को पकड़कर जब्त किया गया। पहले भी चट्टा संचालक को चेतावनी देने के साथ-साथ चालान की भी कार्रवाई की गई थी और जुर्माना भी लगाया गया था।

पशु चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन ने बताया कि चट्टा को लेकर ऑनलाइन शिकायत आई थी। जिसके चलते नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। चट्टे की वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।अब कार्रवाई कर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है।

ये लोग रहे मौजूद 
कार्रवाई के दौरान अधिकारी कर्नल आलोक नारायण, पशुचिकित्सा व कल्याण अधिकरी, डॉ. शिल्पा सिंह व दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक शीरीष कुमार, कैटिल कैचिंग दस्ता व प्रवर्तन दल के सुबेदार अवधेश सिंह, सुबेदार लक्ष्मण सिंह, सुबेदार विरेन्द्र स्वरूप व हवलदार इन्द्रजीत सिंह, राज नरायण, धनन्जय आदि मौजूद रहे।

Also Read

सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप

22 Nov 2024 10:10 AM

इटावा Brutal Murder: सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप

इटावा में एक युवक का रक्त रंजीत शव सरसों के खेत में मिला। मृतक के चेहरे और सिर पर गहरे चोटों के निशान हैं। परिजनों ने शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से की है। मृतक युवक की मां ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। और पढ़ें