Kanpur News: पूर्व प्रधान के परिजनों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा, गांव में तैनात की गयी पुलिस फ़ोर्स

पूर्व प्रधान के परिजनों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा, गांव में तैनात की गयी पुलिस फ़ोर्स
UPT | गाँव मे तैनात पुलिस कर्मी

Nov 06, 2024 13:28

कानपुर के बिधनू के हड़हा गांव में बीते मंगलवार को मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें पूर्व प्रधान के परिजनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और दूसरे पक्ष ने पथराव किया था फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पूर्व प्रधान के पति, बेटे और दो देवरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

Nov 06, 2024 13:28

 

Kanpur News: कानपुर के बिधनू के हड़हा गांव में बीते मंगलवार को मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें पूर्व प्रधान के परिजनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और दूसरे पक्ष ने पथराव किया था फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पूर्व प्रधान के पति, बेटे और दो देवरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद से गांव में लगातार पुलिस फ़ोर्स तैनात की गयी है।

क्यों हुआ था विवाद

मदन सिंह कछवाह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह उनका बेटा शेखर सिंह ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की टक्कर लगने से पूर्व प्रधान जनक दुलारी के खेत के किनारे लगा सीमेंट का एक पिलर टूट गया। इस पर प्रधान के बेटे रामबाबू ने गाली गलौज शुरू कर दी। शेखर ने विरोध किया तो जनक दुलारी के पति राजू सिंह ने बेटे रामबाबू और दो भाइयों रामेंद्र व श्यामेंद्र के साथ मिलकर उससे मारपीट शुरू कर दी। बंदूक से की ताबड़तोड़ फायरिंग विवाद की जानकारी पर शेखर का भाई रोहित चचेरे भाइयों शोभित व मोहित के साथ मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के बीच बचाव से दोनों पक्ष शांत होकर वापस चले गए।कुछ देर बाद शेखर ट्रैक्टर लेकर अपने उन्हीं तीनों भाइयों के साथ राजू सिंह के घर के सामने से निकल रहा था। तभी राजू सिंह ने बेटे और भाइयों के साथ मिलकर फरसा, कुल्हाड़ी लेकर दोबारा शेखर व उसके भाइयों को दौड़ा लिया। आरोप है कि इसी दौरान रामेंद्र ने 12 बोर लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ कई फायर कर दिए।

फायरिंग देख स्कूली बच्चों की निकल पड़ी थी चीख

सूत्रों के अनुसार विवाद के समय गांव में बच्चों को लेने निजी विद्यालय की वैन आयी थी जिसमें मासूम बच्चे सवार थे पूर्व प्रधान के घर के सामने जैसे ही स्कूल की वैन पहुंची इसी बीच फायरिंग व पथराव देखकर बच्चों के बीच चीख पुकार मच गयी थी। जिस पर  ग्रामीण  इकट्ठा हो गए और ये देख हमलावर पीछे हटने लगे। मदन ने पूर्व प्रधान के पति, बेटे और दो देवरों के खिलाफ तहरीर दी थी । जिसके आधार पूर्व प्रधान पति राजू सिंह, बेटा रामबाबू देवर रामेंद्र और श्यामेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही के साथ ही बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने की बात भी पुलिस द्वारा कही गयी है।

Also Read

छात्रा के साथ दबंगो ने किया रेप का प्रयास, अर्धनग्न हालात में छात्रा भाग कर बचाई अपनी जान

6 Nov 2024 06:41 PM

कानपुर नगर Kanpur News: छात्रा के साथ दबंगो ने किया रेप का प्रयास, अर्धनग्न हालात में छात्रा भाग कर बचाई अपनी जान

कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां दो युवकों ने दिनदहाड़े छात्रा को घर में खींच लिया। इसके बाद उसे गांजा पिलाने का प्रयास किया और फिर रेप की कोशिश की। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपीयों... और पढ़ें