उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार को एक बाइक सवार को बचाने के दौरान भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।
यूपी@7 : हरदोई में भीषण सड़क हादसा, DCM और ऑटो की टक्कर में 11 लोगों की मौत, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Nov 06, 2024 19:00
Nov 06, 2024 19:00
उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार को एक बाइक सवार को बचाने के दौरान भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। पुलिस ने ऑटो और DCM दोनों को कब्जे में ले लिया है। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यमुना किनारे नहीं मना सकेंगे छठ
दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह निर्णय यमुना के प्रदूषित और जहरीले पानी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हाईकोर्ट ने यमुना घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने के संबंध में दायर एक जनहित याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें सरकार द्वारा यमुना तट पर धार्मिक आयोजनों पर लगाए गए प्रतिबंध को चुनौती दी गई थी। अदालत का यह फैसला छठ पर्व के दौरान यमुना में पूजा से होने वाले संभावित स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए लिया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
चित्रकूट में बोले मोहन भागवत
भागवत रामकिंकर शताब्दी समारोह के लिए दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट में हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन राम मनोहर लोहिया सभागार में भागवत ने सनातन धर्म की रक्षा के प्रति समर्पण पर जोर दिया। मोहन भागवत ने कहा कि देश में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन सत्य कभी पराजित नहीं होता। इस दौरान उन्होंने संतों की सुरक्षा के लिए शस्त्रों की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संत समाज के कल्याण में लगे रहते हैं और संघ के कार्यकर्ता उनकी रक्षा के लिए डंडा लेकर तत्पर रहते हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट मामले में बड़ी कार्रवाई
अमरोहा में हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप से बैंक तक का सफर एक कैशियर और सुरक्षा गार्ड के लिए जानलेवा साबित हो गया। 4 नवंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बीपी पेट्रोल पंप के कैशियर जबर सिंह और सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह से हुई लूट ने पुलिस की चौकसी पर कई सवाल खड़े कर दिए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए चार पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू,
हापुड़ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद पर दो और सचिव पद पर एक सहित कुल दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। चुनाव के अनुसार, 12 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक टेंडर वोटिंग होगी, और 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और सभी वोटों की गिनती पूरी होने तक चलेगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
6 Nov 2024 07:19 PM
पीएम के ट्वीट अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और इस घटना को "हृदय विदारक" बताया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा -"उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है... और पढ़ें