कानपुर के बर्रा थाने में भाजपा नेता समेत 40 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ एक युवक ने मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच पर जुट गई है।
Kanpur News: बीजेपी जिला महामंत्री समेत 40 लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा,जाने क्या रही पूरी वजह
Nov 19, 2024 17:13
Nov 19, 2024 17:13
Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाने में भाजपा नेता समेत 40 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ एक युवक ने मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच पर जुट गई है। युवक का आरोप है कि भाजपा नेता ने उनसे भंडारे के दौरान खाना बनाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट की है।साथ ही जब युवक की पत्नी बचाने आई तो उसे भी बीजेपी नेता के समर्थकों ने धक्का देकर गिरा दिया।
भण्डारे के दौरान बीजेपी नेता सहित कई समर्थकों ने किया हंगामा
बता दें कि पूरा मामला 17 नवंबर कहां है।जहां बर्रा इलाके में एक भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।वहीं भंडारे के कार्यक्रम के पास ही रहने वाले आसेष अविनाश अपने परिवार के साथ मौजूद थे। आसेष का आरोप है कि इस दौरान भाजपा दक्षिण जिला के महामंत्री प्रबोध मिश्रा 40 लोगों के साथ उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए। आरोप है की वे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। भाजपा नेता ने कहा कि तुमने जो भंडारे का आयोजन किया है उसमें खाना मुसलमान कारीगर से बनवाया है।तुमने गोवंश बंद कर रखे हैं। ऐसा लग रहा है तुमने इन्हीं को मार कर भंडारे के खाने में मिला दिया है। आसेष के अनुसार प्रबोध मिश्रा और उनके समर्थकों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचने का आरोप लगाया। हिंदू मुस्लिम की बात करने लगे। आशेष ने कहा कि मेरा नाम आशेष अविनाश है और मैं जाति से शुद्ध ब्राह्मण हूं। उसके बाद भीड़ नारे लगाने लगी। आसेष के अनुसार झगड़े को देखते हुए आशीष की पत्नी रानी घर से बाहर झगड़ा रोकने के लिए आ गई।उस दौरान प्रबोध मिश्रा ने उनकी पत्नी का हाथ पकड़ के नीचे खींच लिया उसे थप्पड़ मार कर नीचे गिरा दिया। भीड़ ने भी उनके साथ अभद्रता की। उस दौरान किसी तरह जान बचाकर अपने परिवार के साथ घर में घुस गया और घर को अंदर से बंद कर लिया। भीड़ नके बाहर से पत्थर चलाए घर को घेर लिया सबको जान से मार दो। इस पर उसने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची भीड़ को समझने का प्रयास किया लेकिन भीड़ नहीं मानी उसमें मौजूद लोगों ने उल्टा पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
भाजपा जिला महामंत्री ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर जब कानपुर भाजपा जिला मंत्री प्रबोध मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मारपीट का आरोप निराधार है। आसेष भंडारे की आड़ में टेंट के पीछे की जमीन पर कब्जा कर रहे थे।उनके कुछ मुसलमान कर्मचारी थे ।जिनके पास अवैध असलहे थे। पुलिस को लोगों ने अपने घर में नहीं घुसने दिया था।उनकी गाड़ी में फर्जी वीआईपी पास और हूटर लगा था।पुलिस को वह भी उतरने के लिए कहा गया था।कब्जे की सूचना पर मैं वहां पार्षद के साथ पहुंचा था।
डीसीपी साउथ ने दी जानकारी
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रबोध मिश्रा समेत 41 के खिलाफ बलवा, चोट पहुंचाना, शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करना, जान से मारने की धमकी देना, महिला पर हमला करना,किसी की जान और व्यक्ति सुरक्षा को खतरे में डालना और समाज विभाजन की बात करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Also Read
19 Nov 2024 05:30 PM
कन्नौज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ऑटो में 15 लोग सवार थे, जिसमें चालक भी शामिल था। यह दृश्य देखकर ट्रैफिक पुलिस भी चौंक गई और हाथ जोड़ लिए... और पढ़ें