सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय : कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस का केंद्र, डीन बोले- नियुक्ति में नहीं हुई धांधली   

कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस का केंद्र, डीन बोले- नियुक्ति में नहीं हुई धांधली   
UPT | महविद्यालय के डीन डॉ एनके शर्मा ने की प्रेसवार्ता करते हुए

Feb 07, 2024 18:15

चंद्रशेखर आजाद (सीएसए) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर में अगले सत्र से महाविद्यालय सेंटर फॉर एक्सीलेंस का एक केंद्र भी होगा।

Feb 07, 2024 18:15

Kanpur News : चंद्रशेखर आजाद (सीएसए) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर में अगले सत्र से महाविद्यालय सेंटर फॉर एक्सीलेंस का एक केंद्र भी होगा। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को इसी कैंपस में नैतिक मूल्यों का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

क्या है पूरा मामला 
सीएसए में महाविद्यालय के डीन डॉ. एनके शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि सीएसए के अधीन बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में 45 दिनों से चल रहे एक्सपीरियंस लर्निंग प्रोग्राम ईएलपी-2024 का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से प्रशिक्षण लेने के बाद छात्र अपनी प्रतिभा और मेधा के बल पर अच्छे वेतन पर देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।

वन्यजीवों के लिए बनेगी रेस्क्यू हेल्प डेस्क
पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. एनके शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के परिसर में आएदिन विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों की गतिविधियां दिखाई देती रहती हैं। जिसको देखते हुए हमारे परिसर में एक विशेष वन्यजीव रेस्क्यू हेल्प डेस्क की भी स्थापना की जाएगी। इसका अनुमोदन कुलपति ने कर दिया है, जो महाविद्यालय को मिल भी गया है। इसका शुभारंभ जल्द  किया जायेगा।

कुलपित पर लगे आरोप बेबुनियाद 
डॉ. एनके शर्मा ने कहा कि कुलपति पर लगाए गए अनियमितता के आरोप बेबुनियाद हैं। मैं उनका खंडन के साथ निंदा भी करता हूं। किसी भी गेस्ट फैकल्टी को एक सत्र के लिए ही नियुक्त किया जाता है। वर्तमान में इटावा परिसर में नियुक्त गेस्ट फैकल्टी में कुल 18 लोग चयनित हैं। इनमें से मात्र 5 गेस्ट फैकल्टी ही सामान्य वर्ग के हैं। शेष सभी ओबीसी एवं अनुसूचित जाति से संबंधित हैं। सभी की नियुक्ति में संबंधित संकाय के अधिष्ठाता ही चयन समिति के अध्यक्ष थे। ऐसे में लगाए जा रहे आरोप उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। इस दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया, एडीएसडब्ल्यू डॉ. टीके महेश्वरी, डॉ. अखिलेश सिंह भदौरिया और डॉ. आशीष राजपूत भी मौजूद रहे।

Also Read

प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गला रेत कर की हत्या, घटना के बाद प्रेमी ने किया ऐसा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान.....

19 Oct 2024 08:39 PM

कानपुर नगर Kanpur News: प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गला रेत कर की हत्या, घटना के बाद प्रेमी ने किया ऐसा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान.....

यूपी के कानपुर जिले के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हत्या का मामला सामने आया है।जहां प्रेमी ने प्रेमिका की एक होटल में गला रेत कर हत्या कर दी।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पढ़ें