भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर आज कानपुर के किदवई नगर में स्थित साउथ ग्राउंड में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और पत्रकार इलेवन के बीच एक दिलचस्प क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
Kanpur News : अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर पत्रकार इलेवन और बीजेपी के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
Dec 25, 2024 17:58
Dec 25, 2024 17:58
Kanpur News : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर आज कानपुर के किदवई नगर में स्थित साउथ ग्राउंड में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और पत्रकार इलेवन के बीच एक दिलचस्प क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
अटल बिहारी ने भी अपने जीवन मे एक वक्त की थी पत्रकारिता
क्रिकेट मैच के आयोजन से पहले परम पूज्य पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन के विषय में लोगों को समझाया। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई ने भी अपने जीवन में एक वक्त पत्रकारिता से ही अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत की थी। जिसकी वजह से आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के बीच में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
बीजेपी ने जीता टॉस
वही इस दौरान कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई और महामंत्री शैलेंश अवस्थी ने भी अटल बिहारी वाजपेई के जीवन के बारे में लोगों को जानकारियां दी। वही क्रिकेट मैच की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। वही पत्रकार इलेवन की टीम क्रिकेट मैच के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व विधायक बालचंद्र मिश्र, एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, बीजेपी दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, पवन दीक्षित, नीरज सविता, पत्रकार आलोक पांडेय, श्याम तिवारी, शिवराज साहू, सूरज पांडेय, विजय सिंह यादव, मयंक मिश्रा, रवि शर्मा, अमित चौहान, दीपक सिंह, अनिल त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Also Read
26 Dec 2024 06:09 AM
कानपुर कमिश्नरेट की महाराजपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।महाराजपुर पुलिस,चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम ने बुधवार देर रात हाईवे पर लूट व चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें