कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा ने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी दूसरी स्पर्धा में 5 किलोमीटर में सातवां स्थान प्राप्त कर खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू की छात्राओं ने लहराया परचम : वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के ट्रायल के लिए किया क्वालिफाई
Dec 30, 2024 19:44
Dec 30, 2024 19:44
Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में नई उपलब्धि हासिल करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय की छात्रा ने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी दूसरी स्पर्धा में 5 किलोमीटर में सातवां स्थान प्राप्त कर खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। वही विश्वविद्यालय की एक और छात्रा ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के ट्रायल के लिए क्वालीफायर कर लिया है।
खेलों इंडिया में विवि की छात्रा ने बनाई जगह
बता दें कि भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय की यशी सचान ने अपनी दूसरी स्पर्धा पांच किलोमीटर में सातवां स्थान प्राप्त कर खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है और इससे पहले प्रतियोगिता के पहले दिन ही 10 किलोमीटर रेस में 6 वा स्थान प्राप्त कर चुकी है। वहीं विश्वविद्यालय की यशी सचान के साथ-साथ एक और छात्रा चंचल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है।
कुलपति ने छात्राओं को दी बधाई
इस उपलब्धि के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि खेलो इंडिया गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स के ट्रायल के लिए छात्रों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए हर संभव मदद दी जाएगी और खेलो इंडिया में मेडल आने की संभावनाएं भी जताई है।क्रीड़ा सचिव डॉक्टर प्रभाकर पांडे, विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रवण कुमार यादव,सहायक आचार्य डॉक्टर सौरभ तिवारी, डॉक्टर आशीष कुमार, डॉक्टर अभिषेक मिश्रा, एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित और विभाग के समस्त शिक्षको एव कोचों ने छात्रों को। शुभकामनाएं दी।
Also Read
2 Jan 2025 04:34 PM
फर्रुखाबाद में किसान सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। गेहूं की फसल के लिए आवश्यक यूरिया की मांग बढ़ने से समितियों पर लंबी कतारें लग रही हैं। किसानों को दो-दो घंटे लाइन में लगने के बाद ही यूरिया मिल पा रहा है। और पढ़ें