लापता किसान का नहर किनारे मिला शव ; कार की टक्कर से मौत की आशंका, मृतक के परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर आरोप

कार की टक्कर से मौत की आशंका, मृतक के परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर आरोप
UPT | किसान का शव मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन की फ़ोटो

Dec 21, 2024 14:03

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत कुशलपुर गांव निवासी किसान का आज शव मिलने से हड़कंप मच गया।शुक्रवार शाम किसान अपनी बाईक से बेटी को लेने के लिए निकला था और रातभर घर नही लौटा सुबह परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रामगंगा नहर किनारे तलाश की तो झाल के पास बाईक के नीचे दबा हुआ किसान का शव मिला।वही सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Dec 21, 2024 14:03

Kanpur News: कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत कुशलपुर गांव निवासी किसान का आज शव मिलने से हड़कंप मच गया।शुक्रवार शाम किसान अपनी बाईक से बेटी को लेने के लिए निकला था और रातभर घर नही लौटा सुबह परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रामगंगा नहर किनारे तलाश की तो झाल के पास बाईक के नीचे दबा हुआ किसान का शव मिला। वहीं बाईक में लाल रंग की कार के पार्ट्स भी मिले।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है।

लापता किसान का मिला शव

जानकारी के अनुसार कुशलपुर गांव निवासी लालबहादुर उम्र 45 वर्ष पुत्र शिवशंकर खेती करके अपने परिवार का भरण -पोषण करते थे लालबहादुर के घर में उनकी पत्नी बेबी, दो बेटीयां ज्योती, रीतू व बेटा शुभम है। लालबहादुर की बड़ी बेटी ज्योती शहर के एक नर्सिंगहोम में नौकरी करती है रोजाना लालबहादुर बेटी को लेने शाम को बिधनू नहर पुल आया करता था बीते शुक्रवार को भी बाईक से तकरीबन 6 बजे लालबहादुर घर से बेटी को लेने जाने की बात कहकर घर से निकले थे बेटी ज्योती ने बताया की उसने पिताजी को 6.21 पर कॉल करके बताया की वो अफजलपुर के पास है उधर से लालबहादुर ने रास्ते में होने की बात कहते हुए फोन रख दिया। ज्योति ज़ब 6.26 पर बिधनू नहर पुल के पास पहुंची और लगातार पिता लालबहादुर के फोन पर कॉल करने लगी लेकिन उनका फोन नही उठा तो वो ऑटो से घर पहुंची और माँ बेबी को सारी बात बताई। इधर देर शाम तक ज़ब लालबहादुर घर नही लौटे तो परिजनों ने गांव व खेतों में  खोजबीन की लेकिन लालबहादुर का कोई पता नही चला।

चेहरे पर मिले चोट के निशान

इधर तड़के सुबह परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर किसान नगर रोड स्थित जामू नहर पुल से पैदल ही लालहादुर की तलाश में बिधनू की तरफ निकले तो देखा की नहर झाल के पास झाड़ियों में लालबहादुर का शव बाईक के नीचे दबा है। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो बाईक में लाल रंग की कार के फाइबर पार्ट्स के टुकड़े फंसे थे वहीं मृतक के चेहरे पर एक्सीडेंटल चोट के निशान मिले है। वहीं बेटी ज्योति का आरोप है की घर के सामने रहने वाले उसके पड़ोसी व उसके बेटों पर हत्या कर शव नहर किनारे फेंके जाने का आरोप लगाया है।ज्योति का कहना है की पड़ोसी द्वारा पिता व भाई शुभम का आये दिन पीछा करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती थी। बीते महीने दिवाली में भी आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसमें पिता लालबहादुर को पड़ोसी व उसके बेटों द्वारा पीटा गया था।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घटना को लेकर थानाप्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Also Read

नाले में मिला 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

21 Dec 2024 02:37 PM

कानपुर नगर Kanpur News: नाले में मिला 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में आज नाले में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ।सुबह जब क्षेत्रीय लोगो ने नाले में युवक का शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।जिसके बाद इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना बर्रा पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस अब मामले की ज... और पढ़ें