Kanpur News : राजीव शुक्ला के घर पहुंचे डिप्टी सीएम सीएम ब्रजेश पाठक, मां के निधन पर दी सांत्वना...

राजीव शुक्ला के घर पहुंचे डिप्टी सीएम सीएम ब्रजेश पाठक, मां के निधन पर दी सांत्वना...
UPT | राजीव शुक्ला के घर पहुंचे डिप्टी सीएम सीएम ब्रजेश पाठक।

Sep 20, 2024 15:17

बीसीसीआई उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां शांति शुक्ला (90) का कल गुरुवार दर्शन पुरवा स्थित निजी आवास पर स्वर्गवास हो गया। उनके तीन पुत्र दिलीप शुक्ला, राजीव शुक्ला, सुधीर शुक्ला है। उनके बड़े...

Sep 20, 2024 15:17

Kanpur News : बीसीसीआई उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां शांति शुक्ला (90) का कल गुरुवार दर्शन पुरवा स्थित निजी आवास पर स्वर्गवास हो गया। उनके तीन पुत्र दिलीप शुक्ला, राजीव शुक्ला, सुधीर शुक्ला है। उनके बड़े बेटे संपूर्णानंद शुक्ला का निधन पहले ही चुका है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी अंतिम संस्कार शुक्रवार को भैरवघाट पर किया गया। उनके निधन की खबर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को दर्शनपुरवा स्थित उनके घर पहुंचे। 

ग्रीनपार्क में भी मातम पसरा
दर्शनपुरवा स्थित घर में राजीव शुक्ला के भाई दिलीप शुक्ला के साथ उनकी मां रहतीं थीं। 27 सितम्बर को कानपुर के ग्रीनपार्क स्थित मैदान में भारत बांग्लादेश के मैच होना है। भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे यूपीसीए के पदाधिकारियों को जैसे ही यह खबर मिली, ग्रीनपार्क स्टेडियम में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इसी दौरान शाम को स्टेडियम का निरीक्षण करने आए सांसद रमेश अवस्थी को खबर मिली। उन्होंने निरीक्षण रद्द कर शोकसभा आयोजित की। 

इन्होंने दी श्रद्धांजलि
सांसद रमेश अवस्थी के साथ वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रियासत अली, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव समेत यूपीसीए स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजिल दी।

Also Read

ग्राम सचिव से गुस्से में पूछा- नशा कर रखा है क्या?, जवाब मिला- कभी-कभी कर लेता हूं

20 Sep 2024 07:58 PM

औरैया स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे डीएम : ग्राम सचिव से गुस्से में पूछा- नशा कर रखा है क्या?, जवाब मिला- कभी-कभी कर लेता हूं

उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर खुद डीएम भी हक्के-बक्के रह गए। दरअसल यहां डीएम ने स्थनीय निरीक्षण के दौरान गुस्से में ग्राम सचिव से पूछा कि कोई नशा-वशा कर रखा है क्या? और पढ़ें