कानपुर के उर्सला और हैलट अस्पताल के ओपीडी में डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। डायरिया में लापवाही बरते वाले मरीजों की किडनी पर असर पड़ रहा है। जिसकी वजह से डायलिसिस की भी नौबत आ रही है।
Kanpur News: कानपुर में भीषण गर्मी के बीच डायरिया के पेशेंट बढ़े, लापरवाही बरतने पर हो सकती है किडनी फेल
May 16, 2024 17:57
May 16, 2024 17:57
यूएचएम (उर्सला) अस्पताल के अधीक्षक डॉ शैलेंद्र तिवारी के मुताबिक बीते एक हफ्ते में डायरिया के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ओपीडी में प्रतिदिन 5 से 7 फीसदी पेशेंट डायरिया के आ रहे हैं। जिसमें से प्रतिदिन डायरिया के चार से पांच मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।
डायरिया का असर किडनी पर पड़ रहा है
उन्होंने बताया कि यदि डायरिया के मरीज ने जरा भी लापरवाही बरती, तो उसका सीधा असर किडनी पर पड़ा रहा है। एक हफ्ते में चार से पांच मामले देखने को मिले हैं। इसमें वो मरीज शामिल हैं, जिन्होंने मेडिकल स्टोर और झोला छाप डॉक्टरों से दवा ली है। इस तरह के मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थय होने में लगभग एक महीने का समय लग रहा है।
स्वस्थ्य होने में एक महीने का समय लग रहा है
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कई मरीजों को डायलिसिस की भी नौबत आ जाती है। गर्मी की वजह से डायरिया हर उम्र के लोगों पर अटैक कर रहा है। इसमें शरीर की क्षमता क्षीण होने पर वायरस तेजी से अटैक करता है। यदि डायरिया में किडनी पर असर पड़ा, तो उसे ठीक होने में एक महीने का समय लग रहा है।
Also Read
11 Nov 2024 06:41 PM
कानपुर नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर में बड़ी कार्रवाई की गई है ।यह कार्रवाई शहर में चल रहे अवैध सट्टा संचालकों के खिलाफ की गई है।पिछले काफी समय से शहर में चल रहे अवैध चट्टो के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज सोमवार को अचानक नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने मकड़ी खेड़ा... और पढ़ें