ED Action: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गवाही देने वाले को ईडी ने बुलाया, लखनऊ जोनल ऑफिस में होगी पूछताछ

पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गवाही देने वाले को ईडी ने बुलाया, लखनऊ जोनल ऑफिस में होगी पूछताछ
UPT | इरफान सोलंकी

Jul 29, 2024 15:49

सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अकील अहमद को ईडी ने समन जारी पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को अकील अहमद ईडी के समक्ष पेश होंगे। ईडी अकील अहमद से पूछताछ करेगी।

Jul 29, 2024 15:49

Kanpur News: यूपी के कानपुर से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कानूनी शिकंजा कस चुका है। इरफान सोलंकी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अकील अहमद खां को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को ईडी अकील अहमद से पूछताछ करेगी। उन्हें धन शोधन के मामले के पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। लखनऊ के जोनल ऑफिस में पूछताछ की जाएगी।

जाजमऊ आगजनी मामले में सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी समेत पांच लोगों को सात साल की सजा सुनाई गई थी। आगजनी मामले में पुलिस की तरफ से जो गवाह पेश किए गए थे, उसमें से एक समाजसेवी अकील अहमद भी थे। अकील अहमद ने बयान दिए थे कि इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को आगजनी करते हुए देखा गया था।

फूलवाली गली अनवरगंज निवासी अकील अहमद को ईडी की तरफ से समन जारी किय गया है। अकील अहमद को समन जारी कर 29 जुलाई को लखनऊ जोनल ऑफिस में बुलाया गया है। अकील अहम का कहना है कि नोटिस उन्हें क्यों आया है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। अकील सोमवार को पेश होकर ईडी के सवालों का जवाब देंगे।
 

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें