कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शुक्रवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शटडाउन किया जायेगा।
Kanpur News: शहर के विभिन्न इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित,जानें क्या है पूरा शेड्यूल
Jan 17, 2025 06:15
Jan 17, 2025 06:15
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शुक्रवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शटडाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।इसलिए शहर के कोयलानगर,सनिगवां गांव में 10 से 5 बजे,फजलगंज,लोहा मंडी में 11:30 से 4 बजे,परमपुरवा मिलेट्रीकैंप 12 से 3 बजे,नवीन नगर ,शिवाजी नगर, पांडुनगर,स्वराज इंडिया में 12 से बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
Also Read
18 Jan 2025 06:44 AM
कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में एक बार फिर से ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहा तीन शातिरों ने ई बाइक के व्यापार और क्रिप्टो करेंसी में व्यापारी और कई लोगों से निवेश कराकर चार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर ली।जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ... और पढ़ें