UP Assembly By-Eection : अखिलेश यादव बोले-बीजेपी उपचुनावों की कितनी भी तारीखें बदल ले फिर भी सपा सभी 9 सीटों पर दर्ज कर रही है जीत

अखिलेश यादव बोले-बीजेपी उपचुनावों की कितनी भी तारीखें बदल ले फिर भी सपा सभी 9 सीटों पर दर्ज कर रही है जीत
UPT | अखिलेश यादव

Nov 09, 2024 21:54

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव में प्रदेश की सभी 09 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कितनी भी चुनाव की तारीखें बदल दी जाएं, लेकिन जीत समाजवादी पार्टी की ही होनी है। पहले की तारीखों में भी हम जीत रहे थे, और आने वाली तारीखों में भी जीत रहे हैं।

Nov 09, 2024 21:54

Short Highlights
  • सपा मुखिया अखिलेश यादव का दावा प्रदेश की सभी सीटों पर जीत रही सपा
  • दीवाली-छठ में घर आए मतदाताओं से घबराई बीजेपी, इसलिए तारीखों में किया बदलाव
  • लखनऊ में खजांचीनाथ का धूमधाम से मनाया जाएगा जन्मदिन
Etawah News : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में किए गए बदलाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश ने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर उपचुनाव की तारीख बदली है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सपा पहले की तारीख पर जीत रही थी, और अब भी सभी 09 सीटों पर रेकार्ड वोटों से जीत रही है। उन्होंने कहा कि खजांचीनाथ का 8वां जन्मदिन लखनऊ में धूमधाम से मनाया जाएगा।

सपा मुखिया ने करहल उपचुनाव को लेकर सैफई स्थित कार्यालय में शुक्रवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश की सभी 09 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है।तारीख बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम पहले भी निर्धारित तारीख पर जीत रहे थे, और अब भी जीतेंगे। बीजेपी वालों ने जान बूझकर तारीख बदली है। क्यों कि दीपावली में बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों पर आए थे। यह मतदाता बीजेपी के खिलाफ वोट करने जा रहे थे।

उद्घाटन के बाद भी नहीं चालू हुआ अस्पताल 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई कहते कि बटेंगे तो कटेंगे। लेकिन हम लोग पीडीए को जोड़कर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सैफई के जिस 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन कर के गए हैं। वह आज तक चालू नहीं हो सका। अस्पताल में एक भी बेड नहीं पड़ा है।

सरकार ने नहीं दिया बजट 
सपा सरकार में 300 बेड का गायनी अस्पताल का कार्य शुरू किया गया था। सरकार के बजट ना देने के कारण आज तक अधूरा पड़ा है। यदि 300 बेड का अस्पताल अगर चालू हो जाता तो आठ से दस जनपदों की महिलाओं को यहां इलाज मिलता। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी घेरा। सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश लूट, हत्याएं, महिला संबंधी अपराधों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

खजांची का 8वां जन्मदिन 
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पाल अपने साथ खजांची को लेकर पहुंची थीं। अखिलेश यादव ने खजांची से मुलाकात की, और लखनऊ में खजांची के जन्मदिन मनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2016 में की गई नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में लगने क्व दौरान जन्म हुआ था। खजांची का 8वां जन्मदिन मनाया जाएगा।

Also Read

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

14 Nov 2024 09:08 AM

कानपुर नगर बुलडोजर पर सियासत तेज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें