Etawah News : इटावा में खाना बना रही बुजुर्ग महिला पर भरभरा कर गिरा लेंटर, मलबे में दबकर मौत

इटावा में खाना बना रही बुजुर्ग महिला पर भरभरा कर गिरा लेंटर, मलबे में दबकर मौत
UPT | सांकेतिक तस्वीर

Aug 12, 2024 01:22

इटावा में खाना बना रही बुजुर्ग महिला पर मकान भरभरा कर गिर पड़ा। छत ईंटो के लेंटर की थी। जिसके मलबे में वृद्धा दब गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Aug 12, 2024 01:22

Etawah News : यूपी के इटावा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शाम के वक्त घर में खाना बना रही बुजुर्ग महिला पर ईंट का लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा। वृद्धा लेंटर के मबले के नीचे दब गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मसक्कत के बाद निकाला, तो महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

मृतका के बेटे संतोष का आरोप है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए, लेकिन अश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित करनपुरा मोहल्ला निवासी संतोष सोनी ने बताया कि मां शारदा देवी (75) घर में अकेले रहती थीं।

पड़ोसी ने देखा
उन्होंने बताया कि मां खाना बना रही थीं। इसी दौरान लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा। जिसके मलबे में वह दब गईं। पड़ोसी जब 8:30 बजे अपनी छत पर पहुंचे, तो उन्होंने ​लेंटर गिरा हुआ देखा। फौरन मोहल्ले वालों को बुलाकर मां की तलाश में जुट गए। मलबे में नहीं मिलने पर स्थानीय लोग फावड़ा लेकर कमरे से होते हुए किचन में दाखिल हुए।

छोटे बेटे को कैंसर है
गैस चूल्हे का स्विच आन था, और सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस बंद की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुराने शहर में कई मकान जर्जर हालत में हैं। संतोष ने बताया कि हम दो भाई और दो बहन हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं, छोटे भाई को कैंसर है। दोनों भाई कोटा में रहते हैं। 

Also Read

सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी से पति के साथ रहने से किया इनकार, अब पति ने किया ये काम......

15 Jan 2025 01:18 PM

कानपुर नगर Kanpur News: सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी से पति के साथ रहने से किया इनकार, अब पति ने किया ये काम......

कानपुर के नौबस्त थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।आरोप है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी के मायके वाले उसको घर नही भेज राजे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें