Etawah News : इटावा महोत्सव-प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम-एसएसपी ने किया, सतरंगी रोशनी से बिखेरा जलवा

इटावा महोत्सव-प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम-एसएसपी ने किया, सतरंगी रोशनी से बिखेरा जलवा
UPT | इटावा महोत्सव

Dec 10, 2024 00:33

इटावा महोत्सव-प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला अधिकारी और एसएसपी ने मिलकर किया। इस आयोजन में सतरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट ने माहौल को जीवंत बना दिया। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टॉल, और प्रदर्शनी लगाई गई हैं, जो स्थानीय कला, संस्कृति और व्यंजनों को प्रदर्शित कर रही हैं।

Dec 10, 2024 00:33

Etawah News : रविवार को 115वें इटावा महोत्सव एंव प्रदर्शनी की शुरुआत हो गई। इटावा महोत्सव से पहले डीएम और एसएसपी ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद डीएम ने अवनीश राय ने बिजली का बटन दबाया तो प्रदर्शनी स्थल सतरंगी रोशनी से नहा उठा। यह महोत्सव 7 जनवरी 2025 तक चलेगा। एक महीने तक पंडाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 6 जनवरी को बॉलीवुड नाईट में सोनू निगम परफॉर्मेंस देंगे।

इस दौरान शहीद स्मारक स्तंभ के पास राष्ट्रगान के साथ ध्वजा रोहण का श्रद्धांजलि दी गई। प्रदर्शनी का ह्रदय स्थल कहा जाने वाला फव्वारा सतरंगी से नहाते ही लोग सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेने लगे। महोत्सव पंडाल में प्रदर्शनी कार्यकारणी के सदस्यों ने बैंडबाजे की धुन पर प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों का सम्मान किया।

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन 
डीएम ने अवनीश राय ने पंडाल में दीप जलाकर, शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और बैलून आसमान में छोड़कर महोत्सव की शरुआत की। उन्होंने कहा कि इटावा महोत्सव जिले का लोकपर्व है। एक महीने तक पंडाल और प्रदर्शनी के मैदान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
ऐसेडीपी संजय वर्मा ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयारी है। मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रहेगी। निगरानी रखने के लिए 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महोत्सव एंव प्रदर्शनी का प्रभारी एसएसपी ने उपनिरीक्षक जगदीश भाटी को बनाया गया है।

Also Read

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

26 Dec 2024 10:06 PM

कानपुर नगर Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें