इटावा में ऊंचाहार एक्सप्रेस की बोगी में आग : फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर रोकी गई ट्रेन, मच गई अफरातफरी

फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर रोकी गई ट्रेन, मच गई अफरातफरी
UPT | इटावा में ऊंचाहार एक्सप्रेस की बोगी में आग

Nov 10, 2024 17:00

दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) में उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन की एक स्लीपर बोगी में अचानक आग लग गई।

Nov 10, 2024 17:00

Etawah News : दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) में उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन की एक स्लीपर बोगी में अचानक आग लग गई। इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया, और सभी लोग चीख-पुकार करने लगे। जैसे ही ट्रेन की एस 4 बोगी से धुआं उठता देखा गया, एक यात्री ने जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकवाया। सौभाग्य से, ट्रेन के भीतर लगे अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद ट्रेन की जांच-पड़ताल कर उसे रवाना कर दिया गया।

माचिस से लगी आग
घटना के समय प्रतापगढ़ के थाना हदगवां क्षेत्र के गांव नया पुरवा भदरी निवासी अनिल कुमार (45) ट्रेन की उसी एस 4 बोगी में सफर कर रहे थे। अनिल, जो कि हरियाणा के रोहतक जिले के हिसार बाइपास स्थित सूर्यानगर में रहते हैं और वहीं काम करते हैं, इस यात्रा में दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। अनिल ने जीआरपी को बताया कि वे बीच की सीट पर सो रहे थे और नीचे उतरते समय उनका पैर उनके बैग पर पड़ गया। इस बैग में माचिस का एक पैकेट था, और रगड़ लगने से माचिस जल उठी, जिससे बैग में आग लग गई।



आगे यात्रियों में भगदड़ मची
आग लगने के कारण एस 4 बोगी की सीट नंबर 49 और 53 के बीच धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। अनिल कुमार को इटावा के इकदिल रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया, और उनके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट इटावा में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इटावा जीआरपी के प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4:15 बजे घटी थी, जब जीआरपी कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी।

मामले की जांच जारी
जीआरपी की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना के बाद अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Also Read

आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....

21 Nov 2024 06:08 PM

कानपुर नगर Kanpur News : आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....

कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ‘सॉइल नूट्रीअन्ट सेंसिंग डिवाइस एंड मेथड देयर ऑफ’* नामक एक सफल तकनीक लॉन्च की है, जिसे कानपुर आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने विकसित किया है। और पढ़ें