समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को हर मस्जिद के नीचे मंदिर दिख रहा है। रामगोपाल ने भाजपा और उससे जुड़े संगठनों द्वारा मंदिर-मस्जिद विवादों को लेकर की गई है।
रामगोपाल वर्मा का तीखा बयान : बोले-बीजेपी को हर मस्जिद के नीचे दिखाई पड़ रहे मंदिर
Dec 10, 2024 00:35
Dec 10, 2024 00:35
रविवार को सैफई स्थित अपने आवास पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी लोग देश में अमन शांति और चैन बना रहे। लेकिन इससे इन लोगों का कोई वास्ता नहीं है। हिंदुस्तान की बदनामी हो रही है, इसकी इनको कोई परवाह नहीं है। सपा चाहती है कि इंडिया गठबंधन कायम रहे, और हम मिलकर चुनाव लड़े इंडिया गठबंधन के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं।
भाषा शैली पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ उपचुनाव ही जीत पाती है। लेकिन सामान्य चुनाव में अब हमारे लोग भी तैयारी हैं। पुलिस प्रशासन अगर साथ नहीं हो, तो यह एक मिनट भी मुकाबला नहीं कर सकते हैं। देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री जो भाषा बोल रहे हैं, वह क्या मुख्यमंत्री की भाषा है।
उद्धव गुट को नसीहत
रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव तो लड़ेंगे ही चाहे ईवीएम से हो या बैलेट पेपर से हो। महाराष्ट्र में सपा के महाविकास अघाड़ी छोड़ने वाले बयान पर रामगोपाल ने कहा कि वहां के लोग जिस तरह के बयान दें रहे हैं, वो नहीं देना चाहिए। लोगों को अक्ल ही नहीं है कि कब और कैसा बयान देना चाहिए। उद्धव ठाकरे की शिवसेना को बयान देना बंद कर देना चाहिए।
Also Read
26 Dec 2024 10:06 PM
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें