इटावा में तेज रफ्तार ट्रक ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के एक जवान को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जवान भिंड रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। ऐसी घटनाएं सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन न करने के कारण होती हैं।
Etawah Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने आरपीएफ के जवान को मारी टक्कर... मौके पर ही मौत-भिंड रेलवे स्टेशन में थी तैनाती
Jan 04, 2025 18:33
Jan 04, 2025 18:33
आरपीएफ जवान राजेश कुमार (47) मूलरूप से मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र स्थित उरईया गांव के रहने वाले थे। राजेश कुमार अपने हाल पता आईटीआई चौराहा पीएसी गली नंबर 3 की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित गौरामोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई।
कुछ दिन पहले हुआ था भिंड ट्रांसफर
राजेश कुमार दुकान के पास खड़े होकर सामान ले रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उनके भतीजे ने बताया कि वह हेडकांस्टेबल के रूप में भिंड में तैनात थे। वह नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे में काम करते थे। वह 1998 में नौकरी लगी थी, उनकी पहली पोस्टिंग लखनऊ में हुई थी।
बाइक से करते थे अप-डाउन
इसके बाद उनकी अन्य जिलों में तैनाती रही। अभी हाल में ही उनका भिंड ट्रांसफर हुआ था। राजेश इटावा से भिंड अप डाउन किया करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके दो बच्चे हैं, एक 19 साल का बेटा और 16 साल की बेटी है। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने उनका पोस्टमॉर्टम कराया है।
Also Read
8 Jan 2025 06:58 AM
कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा। और पढ़ें