शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार ने जांच कराने में देरी कर दी। यदि समय रहते नकेल कस दी जाती, तो आज लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में नहीं होता।
इटावा में शिवपाल यादव : बोले- अखिलेश दिल्ली, हम सब मिलकर प्रदेश संभालेंगे, उपचुनाव मिलकर लड़ेगा इंडिया गठबंधन
Jun 23, 2024 17:22
Jun 23, 2024 17:22
इंडिया गठबंधन सदन में विपक्ष की भूमिका में रहेगा
सपा के वरिष्ठ नेता और महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन में इटावा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सदन में विपक्ष की भूमिका में रहकर जनता की आवाज को बुलंद करेगा। यूपी में विधानसभा उपचुनावों की घोषणा नहीं हुई है। जब भी चुनावों की घोषणा होगी, इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। हमारा गठबंधन सभी सीटों को जीत रहा है।
सरकार ने जांच में देरी कर दी
करहल विधानसभा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही इसकी घोषणा कर देंगे। किसको वहां से चुनाव लड़ाना है, अखिलेश तय करेंगे। बीजेपी के शासन में नीट के आलावा और भी परीक्षा रद्द हुई हैं। सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, जांच में बहुत देरी कर दी है।
सभी मिलकर करेंगे नेतृत्व
जब पहली बार पेपर लीक हुआ था। उसी दौरान कठोर कार्रवाई करने की जरूरत थी। यूपी में नेता प्रतिपक्ष के सवाल उन्होंने कहा कि जिसको भी जिम्मेदारी मिल जाएगी। पार्टी के जितने भी लोग हैं, विधायककृपदाधिकारी मिलकर नेतृत्व करेंगे।
Also Read
26 Dec 2024 10:06 PM
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें