इटावा में सिम की वजह से एक हंसता-खेलता परिवार बर्बाद हो गया। मृतका पति से सिम की जिद कर रही थी। पति ने सिम दिलाने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर महिला ने फांसी लगा ली।
Kanpur News : इटावा में एक सिम बना मौत की वजह, दो मासूम बच्चों को छोड़कर महिला ने किया सुइसाइड
Mar 30, 2024 16:52
Mar 30, 2024 16:52
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर टीला में रहने वाले शादाब ऑटो चालक हैं। शादाब के परिवार में पत्नी नर्गिस (30), दो बेटे अहील (06), जिदान डेढ़ साल का है। ऑटो चालक परिवार के साथ अहनउद्दीन के मकान में किराय पर रहता था। जानकारी के मुताबिक नर्गिस पति से अलग मोबाइल फोन चलाने के लिए सिम की जिद कर रही थी। लेकिन शादाब ने सिम दिलाने से मना कर दिया। इस बात को दोनों के बीच विवाद को गया।
दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा शव
इसके बाद शादाब ऑटो चलाने के लिए निकल पड़ा। नर्गिस ने मौका देखकर दुपट्ठे के सहारे पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर मकान मालिक अहनउद्दीन ने खिड़की से झांक कर देखा, तो नर्गिस का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने इसकी सूचना शादाब को दी। शादाब ने कमरे का दरवाजा तोड़कर नर्गिस को फंदे से नीचे उतारा, और जिला अस्पताल ले गए। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां से मिलने की जिद करे बच्चे
नर्गिस की मौत से पति समेत दोनों बच्चों की हालत खराब है। बच्चे मां के पास जाने की जिद कर रहे हैं। रिश्तेदार बच्चों को समझा कर शांत करा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
Also Read
23 Jan 2025 08:14 PM
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और आईआईटी कानपुर के बीच आज एक अहम समझौता हुआ है। जिसके तहत अब कानपुर आईआईटी शहर की पुलिसिंग व्यवस्था और स्मार्ट व बेहतर करेगी। इसके तहत आईआईटी कानपुर साइबर सिक्योरिटी फॉरेंसिक या आने वाली हर एक नई टेक्नोलॉजी जिसका पुलिसिंग को बेहतर करने में इस्तेमाल हो स... और पढ़ें