Etawah News: इटावा में स्कार्पियो के बोनट पर बैठकर युवक ने बनाई रील, ट्रैफिक पुलिस ने 15.5 हजार का काटा चालान

इटावा में स्कार्पियो के बोनट पर बैठकर युवक ने बनाई रील, ट्रैफिक पुलिस ने 15.5 हजार का काटा चालान
UPT | बोनट पर बैठा युवक

May 20, 2024 18:20

इटावा में एक युवक ने स्कार्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाई। रील वायरल होने के बाद इटावा पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया। ट्रैफिक पुलिस ने युवक का 15.5 हजार का चालान काटा है। 

May 20, 2024 18:20

Etawah News: यूपी के इटावा से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई हैं। आज की युवा पीढ़ी को रील बनाने का शौक इस कदर चढ़ा ​है कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इटावा में एक युवक को स्कार्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाना भारी पड़ गया। युवक का वीडियो वायरल होन के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई। इटावा ट्रैफिक पुलिस ने 15.5 हजार का चालान काटा है।

युवक ने बोनट पर बैठकर रील बनाने के बाद अपने अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया था। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रात के समय स्कार्पियो की बोनट पर बैठा हुआ है। गाड़ी के अंदर बैठा शख्स स्कार्पियो को इधर—उधर को घुमा रहा था।

चलती स्कार्पियो में युवक बोनट पर बैठा हुआ है। इस दौरान तीसरा शख्स वीडियो रेकॉर्ड कर रहा था। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान में लिया है।
 

Also Read

चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी के 5 वाहन भी पुलिस ने किए बरामद....

20 Jan 2025 01:32 PM

कानपुर नगर Kanpur News: चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी के 5 वाहन भी पुलिस ने किए बरामद....

कानपुर कमिश्नरेट की घाटमपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।घाटमपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का आज सोमवार को खुलासा किया है।घाटमपुर पुलिस ने कल रविवार रात को वाहन चेकिंग के दौरान चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो... और पढ़ें