अंधविश्वास : सीएचसी परिसर में रातभर शव रखकर परिजन कराते रहे झाड़फूंक, सांप के काटने पर डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित

सीएचसी परिसर में रातभर शव रखकर परिजन कराते रहे झाड़फूंक, सांप के काटने पर डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Sep 09, 2024 01:15

फर्रुखाबाद में एक महिला को सांप ने डंस लिया। सीएचसी के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन सीएचसी परिसर में महिला का झाड़फूंक कराते रहे।

Sep 09, 2024 01:15

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। एक महिला को सांप ने डंस लिया था। परिजन महिला को लेकर सीएचसी पहुचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद परिजन रातभर सपरों और तांत्रिकों से झाड़फूंक कराते रहे। सुबह सीएचसी के बाहर भीड़ देखकर फार्मासिस्ट ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

राजेपुर गांव निवासी संध्या शुक्रवार को काम करते समय महिला को सांप ने डंस लिया था। परिजन संध्या को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। परिजन शुक्रवार को झाड़फूंक कराते रहे।

शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक अलग-अलग लोग झड़फूंक करते रहे। दोपहर तक सीएचसी में यह तमाशा चलता रहा। फार्मासिस्ट ने परेशान होकर एसओ योगेंद्र सिंह सोलंकी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया कि महिला की मौत हो चुकी हैl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें