Kannauj Rape Case: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह-भाई नीलू यादव की हिस्ट्रीशीट खुली, दोनों भाइयों पर दर्ज हैं 25 मुक़दमें

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह-भाई नीलू यादव की हिस्ट्रीशीट खुली, दोनों भाइयों पर दर्ज हैं 25 मुक़दमें
UPT | नवाब सिंह-नीलू यादव

Oct 30, 2024 10:31

कन्नौज पुलिस ने नवाब सिंह और उनके भाई नीलू यादव की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। यह हिस्ट्रीशीट पुराने मुक़दमों के आधार पर खोली गई है। जबकि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मुख्य आरोपी नवाब सिंह और सह आरोपी नीलू यादव जेल में बंद हैं।

Oct 30, 2024 10:31

Short Highlights
  • कन्नौज पुलिस ने नवाब सिंह और नीलू यादव की हिस्ट्रीशीट खोली।
  • नवाब पर 11 और नीलू यादव पर 14 मुक़दमें दर्ज हैं।
  • पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत दोनों भाइयों की 16 संपत्तियों को चिन्हित किया।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह और उनके भाई नीलू यादव की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। नवाब सिंह नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं। पहले से दर्ज मुक़दमों के आधार पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस अब दोनों भाइयों को लगातार निगरानी करेगी। नवाब सिंह और नीलू यादव पर कुल 25 मुक़दमें दर्ज हैं।

कन्नौज एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण और निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर कितवाली क्षेत्र के अड़ंगापुर गांव निवासी नवाब सिंह यादव और नीलू यादव हिस्ट्रीशीटर घोषित कर सूचीबद्ध किया गया है।

एचएस नंबर जारी 
जिसमें नवाब सिंह का एचएस नंबर 197 ए और वीरपाल उर्फ नीलू यादव का एचएस नंबर 208 ए दिया गया है। दोनों के खिलाफ मारपीट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमें दर्ज हैं। नवाब सिंह के खिलाफ एक नाबालिग ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि नीलू यादव को साक्ष्य मिटाने का आरोपी बनाया गया है। 

संपत्ति जब्तीकरण की होगी कार्रवाई 
पॉक्सो कोर्ट में दोनों के खिलाफ ट्रायल भी शुरू कर दिया है। पुलिस की हिस्ट्रीशीट में आरोपी नवाब सिंह पर 11 और नीलू यादव पर 14 मुक़दमें दर्ज हैं। दोनों पर सदर कोतवाली और तिर्वा कोतवाली में दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण की तैयारी भी शुरू कर दी है। पुलिस ने 16 संपत्तियों को चिन्हित किया है।

Also Read

शातिर लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो शातिर लुटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

30 Oct 2024 11:01 AM

कानपुर नगर Kanpur News: शातिर लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो शातिर लुटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फजलगंज पुलिस टीम की बुधवार सुबह शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरों के पैर पर गोली लग गई।जिससे वह घायल होकर गिर गए और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें