Kanpur News : किशोरी लाल शर्मा बोले-यूपी उपचुनाव में सपा से नहीं हुआ गठबंधन, तो कांग्रेस सीसामऊ में उतारेगी प्रत्याशी

किशोरी लाल शर्मा बोले-यूपी उपचुनाव में सपा से नहीं हुआ गठबंधन, तो कांग्रेस सीसामऊ में उतारेगी प्रत्याशी
UPT | कांग्रेस पार्टी

Sep 10, 2024 01:58

अमेठी से सांसद और पार्टी पर्वेक्षक किशोरी लाल शर्मा ने तिलक हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि यदि सपा से समझौता नहीं होता है, तो पार्टी सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी उतारेगी।

Sep 10, 2024 01:58

Kanpur News : उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। कांग्रेस पार्टी भी उपचुनाव लड़ने का दम भर रही है। अमेठी से सांसद व पार्टी पर्वेक्षक किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी का उपचुनाव में सपा से समझौता नहीं होता है, तो पार्टी सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी उतारेगी। यदि सपा से गठबंधन होता है तो उस हिसाब से प्रत्याशी तय किए जाएंगे।

पार्टी पर्वेक्षक और अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा कानपुर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान किशोरी लाल शर्मा ने दावा है कि कांग्रेस पार्टी सीसामऊ चुनाव 50 हजार वोटों से जीत रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दो। यूपी के अंदर 2027 में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है।

शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अलोक मिश्रा ने पर्वेक्षक को भरोसा दिलाया कि वह सीसामऊ सीट जीतकर लाएंगे। इस दौरान कई लोगों ने सीसामऊ से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन पत्र भी सौंपा। लेकिन सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी उतरना है या नहीं इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। 

Also Read

सोलंकी परिवार की बहू ने चुनाव नहीं जनता का प्यार भी जीता, बंटोगे तो कटोगे के बदले गंगा-जमुनी तहजीब, मंदिर में दर्शन जैसे मुद्दों से जीता दिल

23 Nov 2024 03:58 PM

कानपुर नगर Sisamau By-Election Result: सोलंकी परिवार की बहू ने चुनाव नहीं जनता का प्यार भी जीता, बंटोगे तो कटोगे के बदले गंगा-जमुनी तहजीब, मंदिर में दर्शन जैसे मुद्दों से जीता दिल

सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया है। नसीम सोलंकी ने सीसामऊ क्षेत्र की जनता के सामने भावनात्मक मुद्दे रखे। वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी ने सीसामऊ में ध्रुवीकरण की राजनीति की। और पढ़ें