कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी (IIT) के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब आईआईटी के छात्र एवं छात्राएं दुनिया के अलग-अलग तकनीकी संस्थानों के वैज्ञानिक व छात्रों के संग मिलकर रिसर्च...
Kanpur News : आईआईटी के स्टूडेंट्स को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफार्म, जानें किससे हुआ समझौता...
Aug 20, 2024 13:33
Aug 20, 2024 13:33
इनके साथ हुआ समझौता
इस समझौते के साथ आईआईटी कानपुर ने ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किया है। इसमें पीएचडी और एमबीए के लिए प्रवेश किया जाएगा। रिसर्च को बढ़ावा देने और छात्रों की प्रतिभा को वैश्विक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए आईआईटी कानपुर ने दुनियाभर के अलग-अलग देश में स्थित 14 टॉप विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी आफ अलब्रेटा कनाडा, लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी, ड्रेकसल यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ बफ़ेलो, यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कानसिन मिलवॉकी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, ला ट्रोब यूनिवर्सिटी, कर्टिन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, हेडलबर्ग यूनिवर्सिटी, नेशनल यंग मिंग चायो टंग यूनिवर्सिटी, नेशनल टीसिंग हुआ यूनिवर्सिटी, एशियन यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है।
वैज्ञानिकों को भी मिलेगा लाभ
समझौते का लाभ सिर्फ छात्र-छात्राओं को नहीं, बल्कि वैज्ञानिकों को भी मिलेगा। वह एक समस्या पर मिलकर वैश्विक स्तर की चुनौतियों पर रिसर्च कर सकेंगे। यह ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम वर्तमान में पीएचडी और एमबीए पाठ्यक्रम के लिए शुरू हुआ है। संस्थान के छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी आफ केलिफोर्निया, एनयूएस सिंगापुर में इंटर्नशिप कर सकेंगे।
Also Read
15 Jan 2025 01:18 PM
कानपुर के नौबस्त थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।आरोप है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी के मायके वाले उसको घर नही भेज राजे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें