Kanpur News : इस्पात उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए SAIL के साथ IIT ने किया समझौता

इस्पात उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए SAIL के साथ IIT ने किया समझौता
UPT | एमओयू साइन करते आईआईटी के प्रो. तरुण गुप्ता और सेल के कार्यकारी निदेशक संदीप कुमार।

Jul 26, 2024 12:46

कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITK) ने अनुसंधान, विकास और परामर्श अध्ययनों में सहयोग बढ़ाने के लिए आज स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर...

Jul 26, 2024 12:46

Kanpur News : कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITK) ने अनुसंधान, विकास और परामर्श अध्ययनों में सहयोग बढ़ाने के लिए आज स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य इस्पात उद्योग के भीतर प्रमुख तकनीकी चुनौतियों का समाधान करने में उनके संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाना है। इस समझौता ज्ञापन पर आईआईटी कानपुर के रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के डीन प्रोफेसर तरुण गुप्ता और सेल के आयरन एण्ड स्टील रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (RDCIS) के कार्यकारी निदेशक संदीप कुमार कर ने हस्ताक्षर किए। 

चुनौतियों से ​निपटने में मदद मिलेगी
कानपुर आईआईटी के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कि हम सेल (SAIL) के साथ इस नए सहयोग को शुरू करने से बहुत खुश हैं, जो उद्योग के साथ आईआईटी कानपुर की भागीदारी को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम इस्पात मंत्रालय के सहयोग से एक सेक्शन 8 कंपनी के गठन के माध्यम से इस्पात उद्योग में तकनीकी नवाचार के लिए अनुसंधान एवं विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का भी प्रस्ताव रखते हैं। यह मॉडलिंग और सिमुलेशन सहित डिजिटल प्रौद्योगिकियों में हमारी अंतर्निहित शक्तियों का लाभ उठाएगा, ताकि इस्पात क्षेत्र में देश के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान प्रदान किया जा सके।

प्रगति के लिए मंच तैयार करेगी साझेदारी
भारत सरकार इस्पात मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि आईआईटी कानपुर और सेल ने स्टील डीकार्बोनाइजेशन, डीआरआई उत्पादन में हाइड्रोजन का उपयोग, अपशिष्ट उपयोग, लीन अयस्क के खनिज लाभकारीकरण और थोक सामग्री की आवाजाही आदि से संबंधित तकनीकी चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास किया है। यह समझौता ज्ञापन इस्पात उद्योग की भविष्य की जनशक्ति आवश्यकताओं को हल करने की दिशा में एक कदम भी दर्शाता है। नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने आईआईटी कानपुर, आरडीसीआईएस और एनएमडीसी के पास उपलब्ध प्रयोगशाला सुविधाओं के पारस्परिक उपयोग करने पर भी सहमति जताई। बता दें कि यह साझेदारी सहयोगात्मक अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से इस्पात उद्योग प्रौद्योगिकियों में महत्वपूर्ण प्रगति के लिए मंच तैयार करेगी।

Also Read

महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर व्यापारी के साथ किया ऐसा काम की आप भी.......

18 Oct 2024 08:53 AM

कानपुर नगर Kanpur News: महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर व्यापारी के साथ किया ऐसा काम की आप भी.......

कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपड़ा व्यापारी से 32 लख रुपए ऐंठने का मामले सामने आया है। स्वरूप नगर इलाके में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी को पूर्व में साथ में काम करने वाले साथी की पत्नी ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे पैसे मांगते हुए लगभ... और पढ़ें