IIT Student Suicide Case : मोबाइल फोन में छिपी हो सकती है मौत की वजह, पुलिस तहरीर के इंतजार में...

मोबाइल फोन में छिपी हो सकती है मौत की वजह, पुलिस तहरीर के इंतजार में...
UPT | प्रगति खरया

Oct 14, 2024 16:03

आईआईटी में पढ़ाई कर रही पीएचडी छात्रा प्रगति खरया की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि...

Oct 14, 2024 16:03

IIT Student Suicide Case : आईआईटी में पढ़ाई कर रही पीएचडी छात्रा प्रगति खरया की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि प्रगति के मोबाइल फोन में उसकी मौत की वजह छिपी हो सकती है। हालांकि, इसके लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार है, जिससे उन्हें आगे की कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। फिलहाल, प्रगति के परिजन किसी पर शक नहीं जता रहे हैं और न ही उन्होंने पुलिस को कोई तहरीर दी है। ऐसे में, किसी के निजी मोबाइल की चैट या कॉल डिटेल्स की जानकारी जुटाना उचित नहीं माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर : दिल्ली में बीजेपी की बैठक में लिया गया अहम फैसला, भाजपा के 9 प्रत्याशी फाइनल, मीरापुर सीट आरएलडी के खाते में

सुसाइड के बाद मिला था नोट
गुरुवार को प्रगति के शव के पास पुलिस को एक पांच पन्ने का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपने डिप्रेशन और अकेलेपन का जिक्र किया। सुसाइड नोट में किसी भी व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया गया है। प्रगति ने अपने करीबी दोस्तों आदिल और समर्थ का भी उल्लेख किया है, जिनसे वह अपनी समस्याएं साझा करती थी। उसने लिखा कि जब वह परेशान होती थी, तो समर्थ उसका दुख बांटने में मदद करता था, लेकिन उसकी व्यस्तता के कारण वह दूर हो गया था। 



सुसाइड नोट में लिखा...
प्रगति ने अपने नोट में यह भी लिखा कि आदिल उसे समझता था, लेकिन उसे भी अपनी टेंशन बताने में संकोच होता था। उसने कहा, "मैं कितनी बार रोऊं इन दोनों के सामने। इन दोनों ने मेरा ठेका थोड़े न लिया है। वह ये भी सोच रही थी कि उसे खुद की खुशी का तो उसे खुद ही सोचना चाहिए था।" प्रगति के सुसाइड नोट के आखिरी पन्ने पर उसने अपनी मनोस्थिति के बारे में भी लिखा, "बनना तो बहुत कुछ था, पर अब कुछ है ही नहीं...।" इससे यह स्पष्ट होता है कि उसने आत्महत्या का इरादा करते समय शायद अपने निर्णय के प्रति पूरी तरह निश्चित नहीं थी। 

ये भी पढ़ें : बहराइच हिंसा : बवाल के बाद इंटरनेट बंद, पुलिस ने 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया

पुलिस तहरीर के इंतजार में... 
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रगति का परिवार उरई चला गया है। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलेगी, मोबाइल की कॉल डिटेल्स और चैट की जांच की जाएगी। वर्तमान में प्रगति का मोबाइल और सुसाइड नोट पुलिस के पास सुरक्षित है, और मामले की जांच जारी है। प्रगति की आत्महत्या ने समाज में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को उजागर किया है, और यह एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है जिसे समय रहते समझने और सुलझाने की आवश्यकता है।

Also Read

पति-देवर ने नशीला पदार्थ देकर दोस्तों से बनवाए संबंध, देह व्यापार कराया, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

14 Oct 2024 07:00 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad Rape: पति-देवर ने नशीला पदार्थ देकर दोस्तों से बनवाए संबंध, देह व्यापार कराया, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

फर्रुखाबाद में एक विवाहिता ने पति और देवर पर नशीला पदार्थ देकर दोस्तों से दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है। महिला ने पति और देवर पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। और पढ़ें