Mainpuri News: बस ने कांवड़ियों के वाहन में मारी टक्कर, तो नाराज साथियों ने की तोड़फोड़, तीन घायल

बस ने कांवड़ियों के वाहन में मारी टक्कर, तो नाराज साथियों ने की तोड़फोड़, तीन घायल
UPT | क्षतिग्रस्त बस

Jul 29, 2024 17:39

मैनपुरी में कांवड़ियों को लेकर जा रहे वाहन में बस में टक्कर मार दी। जिसमें तीन कांवड़िए घायल हो गए। इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।

Jul 29, 2024 17:39

Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी से हंगामे और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मैनपुरी के कुसमरा में कांवड़ लेकर जा रहे वाहन को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन कांवड़ घायल हो गए। इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराकर, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

सोमवार सुबह मैनपुरी मुख्य मार्ग से फर्रूखाबाद से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों के वाहन को एक स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन कांवड़िए शिवराम, सचिन, छोटू घायल हो गए। नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। घायल कांवड़ियों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बस में तोड़फोड़ होने से अफरा-तफरी मच गई। बस में बैठी सवारियां जान बचाकर इधर-उधर भागने लगीं। कांवड़िया के घायल हो जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी और चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंच गए। कांवड़ियों को समझा कर शांत कराया।
 

Also Read

डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

30 Oct 2024 05:47 PM

कानपुर नगर Kanpur News: डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें