आयकर विभाग की टीम ने नयागंज में स्थित एक तंबाकू फैक्टरी के ठिकाने पर छापेमारी की है। जिसमें टीम ने कानपुर के साथ 5 राज्यों में छापेमारी की...
Kanpur News : तंबाकू कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का हो सकता है खुलासा
Mar 01, 2024 14:40
Mar 01, 2024 14:40
- आयकर विभाग की टीम ने वंशीधर तम्बाकू के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है
- यह छापेमारी कानपुर के साथ दिल्ली, अहमदाबाद के कई प्रतिष्ठानों पर की गई
100 करोड़ से ज्यादा आयकर की चोरी
बता दें कि गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने वंशीधर तम्बाकू के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी कानपुर के साथ दिल्ली, अहमदाबाद के कई ठिकानों और प्रतिष्ठानों पर भी की गई है। जांच में गड़बड़ी मिली है। सूत्रों की मानें तो लगभग 100 करोड़ से ज्यादा आयकर की चोरी की बात सामने आ रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि के तौर पर इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
आयकर विभाग कई महीने से कर रहा है निगरानी
जानकारी के मुताबिक आर्यनगर निवासी कंपनी मालिक ने अब अपना कारोबार कानपुर से समेट लिया है और दिल्ली में रहने लगे हैं। कंपनी का कारखाना अहमदाबाद में है। कंपनी के खातों और रिटर्न पर पिछले कई महीनों से आयकर विभाग की नजर थी। गुरुवार को आयकर की टीम ने कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास , अहमदाबाद स्थित फैक्टरी, नयागंज स्थित ऑफिस में छापेमारी की। कंपनी और उसके मालिक की असेट्स और आय का मिलान किया। महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप अपने कब्जे में लिया है।
Also Read
23 Nov 2024 03:58 PM
सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया है। नसीम सोलंकी ने सीसामऊ क्षेत्र की जनता के सामने भावनात्मक मुद्दे रखे। वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी ने सीसामऊ में ध्रुवीकरण की राजनीति की। और पढ़ें