सहारनपुर से फरार पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल से जुड़े एक मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। DIG अजय साहनी ने मिर्जापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है...
पद का दुरुपयोग करने वाले इंस्पेक्टर पर गिरी गाज : बिना अनुमति खरीदी थी करोड़ों की जमीन, हाजी इकबाल से जुड़ा मामला
Jan 11, 2025 18:07
Jan 11, 2025 18:07
इंस्पेक्टर पर लगा ये आरोप
युवक का आरोप था कि इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने अपनी ताकत का गलत उपयोग करते हुए गरीबों की ज़मीन कब्जा ली थी। आरोप यह भी था कि जमीन के असली मालिक को थाने में बैठाकर उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई थी। तत्कालीन SSP डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया और बाद में सस्पेंड कर दिया।
गरीबों की कीमती जमीन खरीदने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गरीबों की कीमती ज़मीन खरीदने का प्रयास किया था, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। नरेश कुमार ने विभागीय अनुमति लिए बिना यह ज़मीन अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी, जो कि एक स्पष्ट नियम उल्लंघन है। इस ज़मीन से जुड़ी जांच में कथित हेरफेर और अवैध सौदों के आरोप भी लगाए गए हैं। यह भूमि हाजी इकबाल से जुड़ी बताई जा रही है, जो उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े खनन माफियाओं में से एक हैं।
हाजी इकबाल पर लगे गंभीर आरोप
हाजी इकबाल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें अवैध खनन, कर चोरी और बेनामी संपत्तियों का कब्जा शामिल है। सरकारी प्रशासन ने उसकी सैकड़ों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली हैं, जिनमें जमीन, भवन और अन्य मूल्यवान संपत्तियां शामिल हैं। फिलहाल, हाजी इकबाल गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई में छिपा हुए हैं और प्रशासन उनकी संपत्तियों को जब्त करने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर रहा है।
जमीन की कीमतों में भारी वृद्धि का अनुमान
जिन जमीनों के बारे में यह विवाद उठ रहा है, वे इंदरपुर तलाद गांव में स्थित हैं, जो भागूवाला से सटा हुआ है। इस इलाके में रेलवे विभाग द्वारा नए रेलवे स्टेशन का प्रस्ताव किया गया है, जिसके बाद इन जमीनों की कीमत में भारी वृद्धि होने का अनुमान है। रेलवे स्टेशन बनने के बाद इन जमीनों की कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है, जिससे यह मामला और भी विवादास्पद हो गया है।
ये भी पढ़ें- नगर निगम बोर्ड की बैठक : 775.73 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पास, जानिए कई पार्षदों ने कुछ बिंदुओं पर क्यों जताई आपत्ति