कन्नौज में 10 दिन से लापता आभूषण कारीगर का कंकाल झाड़ियों में मिला है। मृतक के पिता ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Kannauj News : आभूषण कारीगर का झाड़ियों के बीच मिला कंकाल, 10 दिनों से था लापता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Sep 07, 2024 00:26
Sep 07, 2024 00:26
गुरसहायगंज कोतवाली रामगंज निवासी राजेंद्र वर्मा के बेटे गौरव वर्मा (22) आभूषण कारीगर था। कस्बे के तिराहा स्थित एक सोने चांदी की दुकान में आभूषण बनाने के काम करता था। पिता ने बताया कि गौरव 25 अगस्त की शाम कहीं चला गया था, इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बीते 26 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
लोगों ने झाड़ियों में देखा कंकाल
किसी अनहोनी के चलते उसे सेना के मैदान में 28 अगस्त को ढूंढा गया था, लेकिन कहीं कुछ भी नहीं मिला था।गुरुवार दोपहर 2 बजे सेना के मैदान में कुछ लोगों ने झाड़ियों में कंकाल पड़ा देखा। इसकी भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने कंकाल की पहचान गौरव वर्मा के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
गौरव के पिता का कहना है कि 25 अगस्त को बेटे के साथ चार लोग देखे गए थे। जिन पर उन्होंने बेटे की हत्या करने का शक जताया है। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Jan 2025 01:18 PM
कानपुर के नौबस्त थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।आरोप है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी के मायके वाले उसको घर नही भेज राजे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें