Kannauj News : एसपी ने किया कोतवाली में पुलिस बैरिक का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगी यह बैरिक

एसपी ने किया कोतवाली में पुलिस बैरिक का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगी यह बैरिक
Uttar Pradesh Times | एसपी ने किया बैरिक का उद्घाटन

Dec 24, 2023 15:08

यूपी के कन्नौज जिले में कोतवाली सदर में रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस बैरिक का उद्घाटन किया। यह बैरिक पुलिसकर्मियों के लिए जीर्णोद्धार कर पुनः निर्माण कर बनाई गई।

Dec 24, 2023 15:08

Kannauj (पंकज श्रीवास्तव) : यूपी के कन्नौज जिले में कोतवाली सदर में रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस बैरिक का उद्घाटन किया। यह बैरिक पुलिसकर्मियों के लिए जीर्णोद्धार कर पुनः निर्माण कर बनाई गई। जिससे पुलिसकर्मियों के रहने के लिए व्यवस्था हो सके और उनको थाने में ही रूकने की व्यवस्था हो सके, इसके लिए जो जर्जर बैरिक हो गई थी उनको नया रूप देते हुए जीर्णोद्धार कराया गया और उसका विधिपूर्वक उद्घाटन भी किया गया।

पुलिसकर्मियों का ठिकाना बनेगी बैरिक
आपको बताते चलें कि रविवार को सुबह 11 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर प्रियंका बाजपेई, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी व प्रतिसार निरीक्षक सुखलाल सिंह के साथ कोतवाली सदर में एक जीर्णोद्धार की गई बैरिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था को देखते हुए यह कार्य कराया गया है, क्यों कि पुलिसकर्मियों को रहने की परेशानी हो रही थी। इसी के चलते अभी और बैरिकों का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिस बैरिक का आज उद्घाटन किया गया है वह बहुत ही जर्जर अवस्था में थी, जिससे उसका जीर्णोद्धार कराकर नई व्यवस्था में शामिल कर आज उसका उद्घाटन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज थाना कोतवाली कन्नौज में एक रिनोवेटेड बैरिक का उद्घाटन किया गया। यह पूर्व में बहुत जर्जर अवस्था में था इसको रिपेयर कराया गया और अब इसको हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा यूज किया जायेगा और इसी थाने में दो और बैरिकों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस नई बैरिक जो जिनके लिए उपलब्ध होगी जैसे हमारे जो जवान है उनको रहने की फैसिलिटी उपलब्ध होगी। मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मुझे आशा है कि यह सब कार्यों से यह और बेहतर कार्य करेंगे और जनता की सेवा और अच्छे तरीके से कर पायेंगे।

ये भी पढ़े: दबंगों ने दुकान में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल

Also Read

7 अंतरराज्यीय साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे घटना को अंजाम

6 Oct 2024 11:36 PM

कानपुर नगर Kanpur News : 7 अंतरराज्यीय साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे घटना को अंजाम

कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन की पनकी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पनकी पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है पुलिस ने सात अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया हैं। गिरोह के सदस्य नौकरी लगवाने के नाम पर व अन्य प्रलोभन देने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। और पढ़ें