Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में 33 केवी लाइन का क्रॉस आर्म टूटा... 11 हजार घरों की 15 घंटे गुल रही बिजली

कानपुर देहात में 33 केवी लाइन का क्रॉस आर्म टूटा... 11 हजार घरों की 15 घंटे गुल रही बिजली
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 09, 2025 17:59

कानपुर देहात में 33 केवी की हाई-टेंशन लाइन के क्रॉस आर्म टूटने से बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इस दुर्घटना के कारण करीब 11 हजार घरों में बिजली की आपूर्ति 15 घंटे तक बाधित रही।

Jan 09, 2025 17:59

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात में बिजली कटौती और फाल्ट से ग्रामीण परेशान हैं। कानपुर देहात में पुखरायां उपकेंद्र से जुड़े सट्टी और जैनपुर उपकेंद्र की 33 केवी बिजली लाइन में मंगलवार रात अल्लापुर बंबा के पास लगे पोल का जर्जर क्रॉस आर्म टूट गया। जिसकी वजह से 11 हजार घरों की बिजली 15 घंटे गुल रही। बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।

राजपुर में अल्लापुर बंबा के करीब लगे 33 केवी लाइन के पोल का क्रॉस आर्म टूटने से तार आपस में टकरा गए। जिसकी वजह से ब्रेक डाउन हो गया। इससे राजपुर केंद्र से जुड़े 20 गांव और सट्टी उपकेंद्र से 15 गांवों की बिजली गुल रही। जानकारी पर बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और क्रॉस आर्म बदलवाने का काम शुरू किया। 

तार टूटे और आपस में चिपके मिले 
लाइन ठीक करने के बाद मेगर से पड़ताल की गई तो सब ठीक नहीं था। इसपर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं कराई जा सकी। राजपुर उपकेंद्र से जुड़े पांच हजार से अधिक और सट्टी उपकेंद्र से जुड़े करीब 6 हजार घरों की बिजली गुल रही। बुधवार सुबह लाइन की पेट्रोलिंग कराई गई, तो अहरोली गांव के पास तार टूटा मिला। कुछ दूरी पर तार टूटकर चिपके मिले।

फाल्ट ठीक करने के बाद बिजली बहाल की गई 
इन तारों को सही करने के बाद सुबह करीब 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई। राजपुर उपकेंद्र के जेई प्रवीण मिश्रा ने बताया कि तार टूटने की वजह से रात में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। एक्सईएन पुखरायां अलोक प्रकाश ने बताया कि मेन लाइन में आए फाल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल की गई।

Also Read

सीएसजेएमयू में होने वाली इस समस्या को लेकर छात्रों ने महापौर से  मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग......

9 Jan 2025 08:48 PM

कानपुर नगर Kanpur News: सीएसजेएमयू में होने वाली इस समस्या को लेकर छात्रों ने महापौर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग......

कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें