कलयुगी मां की करतूत: जन्म के बाद गर्भनाल काटकर नवजात को पानी से भरे खेत में फेंका... छत पर हुआ प्रसव, पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

जन्म के बाद गर्भनाल काटकर नवजात को पानी से भरे खेत में फेंका... छत पर हुआ प्रसव, पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया
UPT | जांच करती पुलिस

Jan 23, 2025 20:10

कानपुर देहात में एक कलयुगी मां ने जन्म के बाद नवजात को पानी से भरे खेत में फेंक दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब घास में फंसे हुए नवजात का शव देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई।

Jan 23, 2025 20:10

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात में कलयुगी मां की करतूत सामने आई है। महिला ने नवजात को जन्म देने के फौरन बाद उसका गर्भनाल काट कर पानी से भरे खेत फेंक दिया। जिससे मासूम की ठंडे पानी व सर्दी की वजह से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पानी से भरे खेत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो निर्मोही मां की हकीकत सामने आ गई।

पुलिस हिरासत में मां ने नवजात को फेंकने की बात स्वीकार किया है। पुलिस ने घटना की जानकारी ट्रक चालक महिला के पति को दी। राजपुर कस्बा क्षेत्र के लोहिया नगर में गुरुवार सुबह लोग टहलने के लिए निकले तो लोगों ने पानी से भरे खेत में घास के बीच नवजात का फंसा हुआ शव देखा। उसके शव दुपट्टे से लिपटा था, और एक जैकेट पड़ी हुई थी।

महिला की हुई थी दूसरी शादी 
स्थानीय लोगों की सूचना पर सीओ संजय वर्मा और थानाध्यक्ष दिनेश गौतम मौके पर पहुंच गए। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि शिक्षक मो सादिक के मकान में एक गर्भवती महिला किराय पर रहती है। पुलिस ने मो सादिक के मकान में जाकर जांच पड़ताल की तो छत पर खून के धब्बे मिले। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसकी दूसरी शादी जालौन जिले के हसनपुर निवासी ट्रक चालक से हुई थी।

छत पर हुआ प्रसव 
महिला के एक साल की बेटी भी है। उसने बताया कि पति आयदिन विवाद करते हैं। एक सप्ताह पहले घर आने पर पति ने झगड़ा किया था। गुरुवार भोर पहर तीन बजे छत पर प्रसव हो गया। इसके बाद उसने खुद गर्भनाल काट काटकर बच्चे को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष दिनेश गौतम का कहना है क़ि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

अब शहर की पुलिसिंग होगी और बेहतर,ऐसे करेगी काम...

23 Jan 2025 08:14 PM

कानपुर नगर आईआईटी और कानपुर पुलिस के बीच हुआ एमओयू: अब शहर की पुलिसिंग होगी और बेहतर,ऐसे करेगी काम...

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और आईआईटी कानपुर के बीच आज एक अहम समझौता हुआ है। जिसके तहत अब कानपुर आईआईटी शहर की पुलिसिंग व्यवस्था और स्मार्ट व बेहतर करेगी। इसके तहत आईआईटी कानपुर साइबर सिक्योरिटी फॉरेंसिक या आने वाली हर एक नई टेक्नोलॉजी जिसका पुलिसिंग को बेहतर करने में इस्तेमाल हो स... और पढ़ें