कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार कार ने बुआ भतीजी को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। महिला पति और भतीजी के साथ ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे।
Road Accident : अनियंत्रित कार की टक्कर से बुआ-भतीजी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Oct 03, 2024 01:02
Oct 03, 2024 01:02
- कानपुर देहात में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बुआ-भतीजी की मौत
- कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
कानपुर देहात के मंगलपुर पुरानी बाजार निवासी शिवम वाजपेई बीते कई महीने से यूपीएसआईडीसी कॉलोनी जैनपुर में रहा रहा है। शिवम मंगलवार रात पत्नी शांति और उसकी भतीजी आरती के साथ ढाबे में खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद तीनों यूपीएसआईडीसी कॉलोनी लौट रहे थे।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
जैनपुर में एक नर्सिंग होम के पास कालपी हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसमें शांति और उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुआ-भतीजी को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कार चालक की तलाश जारी
बुआ-भतीजी की मौत की जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना से उत्तेजित परिजनों ने दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर अकबरपुर कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार चालक कि तलाश की जा रही है।
Also Read
12 Oct 2024 06:23 PM
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार को किराएदार से मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक ने जमकर उत्पात मचाया।मकान मालिक ने किराएदार से मकान खाली करवाने को लेकर मकान की चौथी मंजिल पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया।जिसके बाद सूचना पर पॅहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उ... और पढ़ें