कानपुर देहात में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उन पर लाठी-डंडों और पथराव से हमला कर दिया गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Kanpur Dehat News: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर किया पथराव... दो पुलिसकर्मी घायल, 8 पर रिपोर्ट दर्ज
Jan 09, 2025 09:18
Jan 09, 2025 09:18
अपराध निरीक्षक रजनीश कुमार ने मंगलपुर थाने में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर कस्बे में अपराध निरीक्षक रजनीश कुमार मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल कुलदीप और महिला कांस्टेबल सरिता यादव के साथ फायरिंग के आरोपी निशांत यादव को पकड़ने गए थे। घर के दरवाजे पर ही पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया था।
पुलिस ने बचाई जान
इस पर आरोपी ने ठंड से बचाव के लिए जूते पहनने की बात कह कर घर के अंदर घुसने का प्रयास करने लगा। जब उसे रोका गया तो पिता राजू यादव, मां सीमा, भाई राजा, बहन जया समेत तीन अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला कर दिया। पुलिस टीम ने किसी तरह से छिपकर जान बचाई। आरोपी निशांत यादव छूटकर गली की तरफ भागने लगा।
दो पुलिसकर्मी घायल
पुलिस टीम ने भाग रहे आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी के परिजनों ने पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग गए। थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें