पानी पिलाओं अभियान : कानपुर में रेलवे स्टेशन पर स्काउट गाइड के बच्चों ने यात्रियों की बुझाई प्यास

कानपुर में रेलवे स्टेशन पर स्काउट गाइड के बच्चों ने यात्रियों की बुझाई प्यास
UPT | स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाते छात्र

May 17, 2024 17:32

कानपुर जिले में शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच स्काउट गाइड के बच्चों ने एक मानवीय सेवा का उदाहरण पेश किया। इन बच्चों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों को निःशुल्क शीतल पेयजल पिलाकर उनको...

May 17, 2024 17:32

Kanpur News : कानपुर जिले में शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच स्काउट गाइड के बच्चों ने एक मानवीय सेवा का उदाहरण पेश किया। इन बच्चों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों को निःशुल्क शीतल पेयजल पिलाकर उनको गर्मी से राहत दिलाई। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों ने पानी पिलाकर प्यास बुझाने वाले इन सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया। 

बच्चों को दिया आशीर्वाद
भारत स्काउट एंड गाइड, शत्रुघन सिंह इंटर कॉलेज के 24 बच्चों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 4 और 5 पर जाकर भयंकर गर्मी में इस जनसेवा के कार्य को किया। जैसे ही कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकती, वे बच्चे तुरंत वहां पहुंच जाते और यात्रियों को शीतल पानी पिलाना शुरू कर देते। यात्री अपनी बोतलें भी उनके सामने रख देते थीं, जिन्हें बच्चे अपने हाथों से थामे जगों से भरकर लौटा देते थे। इस अभियान के दौरान वृद्ध और दिव्यांग यात्रियों को भी बच्चों ने बड़े उत्साह से शीतल जल पिलाया। इसके बाद मानों यात्रियों के मुख से आशीर्वाद की धारा बह निकली। वे पानी पीकर बच्चों के सिर पर हाथ रखते और उनको दुआएं देते नजर आए।

पानी पिलाओ अभियान के तहत बुझाई प्यास
यह "पानी पिलाओ" अभियान स्काउट मास्टर विश्वजीत शील और रोवर लीडर अंकित गुप्ता की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस सेवा कार्य से यात्रियों को बहुत राहत मिली और लोगों ने बच्चों के इस कदम की जमकर सराहना की। इस दौरान देखा गया कि प्लेटफॉर्म पर चलते वृद्धों और दिव्यांगों को भी बच्चे पूरे उत्साह के साथ बच्चों ने पानी पिलाया। जिसके बाद उनके मुख से बच्चों के लिए ढेरों दुआएं निकल रही थीं । लोग पानी पीते और बच्चों आशीर्वाद देकर आगे बढ़ जाते। पानी पिलाओ अभियान स्काउट मास्टर विश्जीत शील, रोवर रेजर अंकित गुप्ता सहित अन्य कई छात्रों के संरक्षण में चलाया गया।

Also Read

जमीनी विवाद को लेकर पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई, अमेरिका से वादिनी ने दर्ज कराए बयान

15 Jan 2025 09:13 PM

कानपुर नगर Kanpur News: जमीनी विवाद को लेकर पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई, अमेरिका से वादिनी ने दर्ज कराए बयान

कानपुर में बीते कई वर्षों पहले जमीनी विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में आज कोर्ट में सुनवाई हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुकदमे में वादी पक्ष ने अपने बयान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराए हैं। और पढ़ें