बलवंत हत्याकांड : कोर्ट ने तत्कालीन थाना प्रभारी-चौकी इंचार्ज को दोषी करार दिया, सबूतों के अभाव में छह आरोपी बरी

कोर्ट ने तत्कालीन थाना प्रभारी-चौकी इंचार्ज को दोषी करार दिया, सबूतों के अभाव में छह आरोपी बरी
फ़ाइल फोटो | बलवंत सिंह

Oct 21, 2024 01:48

कानपुर देहात में हुए बलवंत हत्याकांड की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं। पुलिस हिरासत में बलवंत की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। बलवंत हत्याकांड मामले में कोर्ट ने तत्कालीन थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को दोषी पाया है।

Oct 21, 2024 01:48

Short Highlights
  • बलवंत हत्याकांड में तत्कालीन थाना प्रभारी और मैथा चौकी प्रभारी पर दोष सिद्ध
  • सबूतों के अभाव में एसओजी प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मी बरी
  • पुलिस हिरासत में हुई थी बलवंत की मौत
Kanpur Dehat News : यूपी के देहात में दो साल पहले पुलिस हिरासत में व्यापारी बलवंत सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में जमकर राजनीति हुई थी। बलवंत हत्याकांड मामले में कोर्ट ने तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह और मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पांडेय को दोषी करार दिया गया है। जबकि एसओजी प्रभारी समेत छह आरोपियों को साक्ष्यों के आभाव में दोषमुक्त कर दिया गया है। सजा के बिंदुओं की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 24 अक्टूबर की तारीख दी है।

शिवली थाना क्षेत्र स्थित सरैया लालपुर गांव निवासी बलवंत सिंह की 12 दिसंबर 2022 को पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई थी। बलवंत सिंह  चोकर, भूंसी और बीच का कारोबार करते थे। पुलिस उन्हें लूट के मामले में उठाकर ले गई थी। बलवंत के चाचा अंगद सिंह ने तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम समेत आठ पुलिस कर्मियों पर बलवंत की हत्या का आरोप लगाया था, और रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसआईटी जांच के बाद आठ पुलिस कर्मियों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था।

बलवंत हत्याकांड की सुनवाई अपर जिलाजज पंचम पूनम सिंह की अदालत में चल रही थी। अदालत ने शनिवार को दो पुलिस कर्मियों को दोषी करार दिया। छह आरोपियों में तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, सिपाही दुर्वेश कुमार, सिपाही सोनू यादव, सिपाही अनूप कुमार, सिपाही प्रशांत पांडेय और सिपाही विनोद कुमार को बरी कर दिया गया। 

Also Read

हत्या का आरोप, लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर किया हंगामा

20 Oct 2024 06:24 PM

कन्नौज कन्नौज में जीटी रोड के किनारे पेड़ से लटकता मिला ट्रक ड्राइवर का शव : हत्या का आरोप, लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर किया हंगामा

कन्नौज में जीटी रोड हाईवे के किनारे ट्रक चालक का आम के पेड़ से लटकते हुए शव मिला है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए, हाईवे जाम कर दिया। मौके पर सीओ समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। और पढ़ें