कानपुर में लायर्स एसोसिएशन चुनाव : ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, निकलने से पहले जान लें रूट... 

ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, निकलने से पहले जान लें रूट... 
UPT | Kanpur Traffic Police

Feb 20, 2024 11:25

कानपुर में आज मंगलवार को होने वाले लायर्स चुनाव को लेकर यातायात में व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव वीआईपी रोड पर ग्रीन पार्क से लेकर डीएवी तिराहा तक रहेगा। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

Feb 20, 2024 11:25

Short Highlights
  • नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई। 
  • हर रूट पर तैनात रहेगी पुलिस।
KANPUR NEWS : कानपुर में आज मंगलवार को होने वाले लायर्स चुनाव को लेकर यातायात में व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव वीआईपी रोड पर ग्रीन पार्क से लेकर डीएवी तिराहा तक रहेगा। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानें कहां से और किस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन...

ये है ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
  • टेफ्को तिराहा और मर्चेंट चेम्बर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन ग्रीनपार्क से चौराहे से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा तक नहीं जा सकेंगे। वाहन ग्रीन पार्क चौराहे से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुड़कर ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे वाले मार्ग से होते हुए डीएवी तिराहा से वीआईपी रोड से गोरा कब्रिस्तान के पीछे वाले रास्ते से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सिल्वर्टन की तरफ से आने वाला वाहन एमजी कालेज चौराहे से मधुवन चौराहा चेतना की तरफ से नहीं जा सकेंगे। वाहन एमजी कालेज से बाएं मुडकर ग्रीनपार्क चौराहा से यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 
  • फूलबाग की तरफ़ से आने वाले समस्त वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रॉड सरसैया घाट नहीं जा सकेंगे। यहां से गुजरने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से उर्सला हॉस्पिटल से परेड चौराहा कारेस्ट हिट होते हुए अथवा उर्सला हॉस्पिटल के सामने यूटर्न लेकर भार्गव चौराहा से म्यूमोरियल होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा से सद्भावना चौकी से परेड चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • मूलगंज चौराहे की तरफ आने वाले समस्त वाहन कोतवाली चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कोतवाली चौराहे से बायें मुड़कर सद्भावना चौकी परेड चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • व्यायाम साला तिराहा/ गुप्तारघाट तिराहा से सरसैया घाट की तरफ से आने वाले वाहन महिला थाने की तरफ से नहीं जा सकेंगे। यहां से गुजरने वाले वाहन सरसैया घाट से बायें मुड़कर चेतन चौराहे से बड़ा चौराहे से परेड कारेस्ट चौराहा अथवा भार्गव चौराहा या कोतवाली चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 
  • चेतना चौराहा से केवल अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के वाहन कचहरी की तरफ जा सकेंगे। चेतन चौराहा से अधिवक्ताओं के वाहन पुलिस ऑफिस से आगे मधुबन तिराहा की और आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पुलिस ऑफिस से दाहिने मुड़कर तिकुनिया पार्क की तरफ अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • म्योर मिल तिराहा से कोई भी वाहन भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • हुंडई चौराहा से चेतन चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • सिविल लाइंस हेडेड चौराहा की तरफ से कचहरी के बीच में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठा एवं आवासीय परिसर हैं। जिसमें ड्यूटीरत कर्मी पहचान पत्र दिखाकर जा सकेंगे। उन्हें किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ऐसे रहेगी ट्रैफिक पुलिस की पार्किंग व्यवस्था 
जेएनके इंटर कॉलेज चेतन चौराहा के पास पार्किंग की जा सकेगी। डायल-112 ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइन के सामने पार्किंग होगी। हेडर्ड कालेज के सामने म्यूमोरियाल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मर्चेंट चेंबर के सामने मकरावतगंज हॉस्पिटल ग्राउंड में भी पार्किंग होगी।

Also Read

छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगाया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

23 Nov 2024 09:04 PM

कानपुर नगर Kanpur News : छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगाया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें