Kanpur News : कानपुर शहर में आज इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती

कानपुर शहर में आज इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
UPT | बिजली कटौती

May 20, 2024 13:30

कानपुर में आए दिन होने वाली बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। सोमवार को फिर से शहर के लगभग 20 इलाको में बिजली कटौती को लेकर केस्को विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।

May 20, 2024 13:30

Kanpur News : कानपुर में लगातार बढ़ते हुए तापमान ने भीषण गर्मी बढ़ा रखी है। वहीं आए दिन होने वाली बिजली कटौती ने भी लोगो को परेशान कर रखा है। इसी क्रम में सोमवार को फिर से शहर के लगभग 20 इलाको में बिजली कटौती को लेकर केस्को विभाग ने निर्देश जारी किए गए है। जिसके चलते आज लोगों को कहीं ना कहीं काफी हद तक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए केस्को विभाग की तरफ से यह भी बताया गया है कि बिजली किन-किन मोहल्ले में कितने बजे से कितने बजे तक कटेगी।

यहां रहेगी कटौती
डिफेंस कॉलोनी,पोखरपुर,केडीए कॉलोनी की बिजली सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गुल रहेगी। सीसामऊ मार्केट की बिजली सुबह 10 से 2:00 तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। खपरा माहौल की बिजली सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक बंद रहेगी। वहीं आवास विकास, नौबस्त,लालपुर गांव,दलनपुर, हनुमंत विहार, बौद्ध नगर, राजीव विहार और पाल चौराहा की बिजली सुबह 11:00 से 3:00 तक बंद रहेगी।बिठूर रोड मैनावती मार्ग की बिजली सुबह 9 से 12:00 तक और दोपहर 3:30 से 6:00 तक बंद रहेगी।

नवीन मंडी,पांडव नगर और देवकी चौराहा में सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी। सुबह 10:00 से 12 और दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक नौबस्ता एस ब्लॉक, सी ब्लॉक, यू ब्लॉक, बजरंगपुरी ,ए ब्लॉक, y1,80 फीट रोड और करमपुर गांव की बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी केस्को के मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने दी है।

Also Read

आयुध नगरी के रूप में विकसित हो रहा 'पूरब का मैनचेस्टर', 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

7 Jul 2024 04:07 PM

कानपुर नगर Kanpur News : आयुध नगरी के रूप में विकसित हो रहा 'पूरब का मैनचेस्टर', 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

यूपीडा अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर नोड के लिए अब तक 210 हेक्टेयर से अधिक भूमि आवंटित की जा चुकी है। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के कानपुर नोड से कुल 18 हजार से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है... और पढ़ें