कानपुर में फ्लैट खरीदने का नया मौका : केडीए ने पेश किया मॉडल फ्लैट्स कांसेप्ट

केडीए ने पेश किया मॉडल फ्लैट्स कांसेप्ट
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 27, 2024 15:14

कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने पहली बार मॉडल फ्लैट्स का एक नया आइडिया पेश किया है। केडीए की अलग-अलग योजनाओं में जो फ्लैट्स खाली थे, उन्हें अब मॉडल फ्लैट्स की तरह सजाया गया है।

Jul 27, 2024 15:14

Kanpur News : आप कानपुर में फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है! कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने पहली बार मॉडल फ्लैट्स का एक नया आइडिया पेश किया है। केडीए की अलग-अलग योजनाओं में जो फ्लैट्स खाली थे, उन्हें अब मॉडल फ्लैट्स की तरह सजाया गया है। ये फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिकेंगे।

मॉडल फ्लैट्स बिक्री शुरू
केडीए ने मॉडल फ्लैट्स की बिक्री शुरू कर दी है। इनमें से एक फ्लैट को पूरी तरह फर्नीचर से सजाया गया है। यह आपको दिखाया जाएगा कि कमरे और किचन को कैसे सजाया जाए और जगह का सही उपयोग कैसे किया जाए। इन फ्लैट्स की रंगाई-पुताई भी हो चुकी है और कीमतें भी अच्छी रखी गई हैं। ये फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिकेंगे।

ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने लौटाई सुरक्षा : नंदकिशोर ने कहा- खानापूर्ति के लिए दिए गए सुरक्षाकर्मी..., जानिए पूरा मामला

कैसे खरीदें
केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार फ्लैट्स देख सकते हैं। अगर आप किसी फ्लैट को पसंद करते हैं, तो इसे जल्दी ही आवंटित कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि ये फ्लैट्स दो साल पुरानी दरों पर मिल रहे हैं, जो निजी बिल्डर्स से काफी सस्ते हैं। अगर आप एक साथ पूरी रकम चुकाते हैं, तो आपको छूट भी मिल सकती है। केडीए ने फ्लैट्स की बिक्री के बारे में आम लोगों से सुझाव लिए और कई स्टेकहोल्डर्स से भी चर्चा की। कई व्यापारियों और अन्य लोगों ने अच्छे संख्या में फ्लैट्स बुक भी करवा दिए हैं।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की शुरू हुई तैयारी : नौ अगस्त को लखनऊ में होगा सेमिनार

फ्लैट्स की कीमतें इस प्रकार हैं
- सबसे कम कीमत: 9.40 लाख रुपये (ईडब्ल्यूएस श्रेणी में)
- सबसे अधिक कीमत: 59.51 लाख रुपये (टू बीएचके, एमआईजी)
- अन्य फ्लैट्स की कीमतें 9.40 लाख रुपये से लेकर 59.51 लाख रुपये तक हैं।

Also Read

कानपुर विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर, मेधावियों की पदक सूची जारी

7 Sep 2024 07:15 PM

कानपुर नगर Kanpur News : कानपुर विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर, मेधावियों की पदक सूची जारी

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही है। विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को आयोजित होना है। और पढ़ें