बुढ़वा मंगल पर विशेष आयोजन : कुड़नी हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कुड़नी हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
UPT | दर्शन के लिए लाइन में लगी भक्तों की भारी भीड़

Sep 17, 2024 17:09

लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। भीड़ के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है, और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है...

Sep 17, 2024 17:09

Short Highlights
  • बुढ़वा मंगल पर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
  • कानपुर के कुड़नी मंदिर में विशेष आयोजन
  • पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Kanpur News : कानपुर के घाटमपुर तहसील के भीतरगांव ब्लॉक में स्थित कुड़नी का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, ब्रह्ममुहूर्त में मंगल आरती के बाद से भक्तों से भर गया है। इस समय तक, लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। भीड़ के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है, और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बुढ़वा मंगल के अवसर पर, कुड़नी हनुमान मंदिर में रात से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मंगला आरती के बाद श्रद्धालु लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं। इसके अलावा, सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी अराजकता को रोका जा सके, जैसे छेड़खानी या चेन-पर्स छिनना।



विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई है पुलिस
इसे लेकर साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मेला के सुचारू संचालन के लिए पुलिस को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। भक्तों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, कमेटी के सदस्य भी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- देवरिया में युवक की हत्या : रात को गया था दावत खाने, सुबह खेत में मिली लाश

Also Read

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह के खिलाफ 95 पन्नों की चार्जशीट तैयारी, कल पुलिस करेगी दाखिल

19 Sep 2024 02:56 PM

कन्नौज Kannauj Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह के खिलाफ 95 पन्नों की चार्जशीट तैयारी, कल पुलिस करेगी दाखिल

कन्नौज पुलिस ने नवाब सिंह दुष्कर्म मामले में 95 पन्नों की चार्जशीट तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस पॉक्सो कोर्ट में दाखिल करेगी। और पढ़ें