बदलता उत्तर प्रदेश : 73वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस टीम को मिला दूसरा स्थान

73वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस टीम को मिला दूसरा स्थान
UPT | 73वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में विजयी यूपी पुलिस टीम को बधाई देते मेरठ एसएसपी।

Sep 19, 2024 15:54

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में 27 राज्यों की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया था। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड पुलिस में खेलेंगे।

Sep 19, 2024 15:54

Short Highlights
  • खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड व तीन सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल जीता 
  • पीएसी मुख्यालय लखनऊ में आयोजित हुई प्रतियोगिता
  • 27 राज्यों की पुलिस टीमों ने लिया खेल प्रतियोगिता में भाग 
UP Police News : दिनांक नौ सितंबर से 13 सितंबर के बीच 73वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स का आयोजन एसएसबी लखनऊ में किया गया। मुख्यमंत्री उप्र योगी आदित्यनाथ ने पीएसी मुख्यालय महानगर लखनऊ में 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का उद्घाटन किया था। इस आयोजन में देश भर के राज्यों की पुलिस टीमें व केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सहभागिता की गयी। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में 27 राज्यों की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया था। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड पुलिस में खेलेंगे। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में पहले नंबर पर केरल, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, तीसरे नंबर पर असम रहा। 

पुलिस टीम ने 11 राउंड में 6 जीत दर्ज की
उत्तर प्रदेश पुलिस टीम ने 11 राउंड में 6 जीत दर्ज की है। जिनमें यूपी ने तीन गोल्ड व तीन सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। यूपी पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया में यूपी पुलिस टीम जनपद मेरठ पुलिस लाइन में क्लोज है। यूपी पुलिस टीम के कोच संजीव तेवतिया पहले ऐसे कोच है जिन्होंने खुद भी ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। ऑल इंडिया पुलिस खेलों में किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर उक्त खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षक संजीव तेवतिया के नेतृत्व में आगामी वर्ल्ड पुलिस खेलों के लिए किया गया। 

एसएसपी मेरठ द्वारा पूरी टीम की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी
आज ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर एसएसपी मेरठ द्वारा पूरी टीम की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी। एसएसपी ने यूपी पुलिस टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मेडल प्राप्त करने वाले पुलिस खिलाडियों के नाम
1. दीपा चौधरी-जनपद बुलन्दशहर (गोल्ड मेडल)
2. राहुल चौधरी-43वीं वाहिनीं पीएसी एटा (गोल्ड मेडल)
3. अजयपाल - 6वीं वाहिनीं पीएसी मेरठ (गोल्ड मेडल)
4. संजीव - मेरठ (सिल्वर मेडल)
5. राहुल राकेश - 37वीं वाहिनीं पीएसी कानपुर (सिल्वर मेडल)
6. विकास नागर - 15वीं वाहिनीं पीएसी आगरा (सिल्वर मेडल)
7. शुभम नागर - अलीगढ़ (ब्रोंज मेडल)

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें