Kanpur News :  बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ, देखें पूरी खबर

बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ, देखें पूरी खबर
UPT | सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक संपन्न

Jun 29, 2024 18:41

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज शनिवार को बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। साथ ही इसका सजीव प्रसारण सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुआ।

Jun 29, 2024 18:41

Kanpur News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज शनिवार को बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। साथ ही इसका सजीव प्रसारण सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों, समग्र शिक्षा के साथ-साथ अभिभावक एवं  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

 कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कॉलेज का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्य रुप से 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कॉलेज का लोकार्पण, 11 जनपदों के डायट में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, ऑडिटोरियम तथा टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास, प्रदेश के 05 जनपदों के डायट के लिए निर्मित नवीन भवन तथा 59 जनपदों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं ऑडिटोरियम का लोकार्पण, शैक्षिक शोध संकलन ‘‘शोध संगम‘‘ का विमोचन, एन०सी०ई०आर०टी० पैटर्न पर आधारित कक्षा-1 व 2 की नवीन निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण का शुभारंभ किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर (1800 889 3277) का मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ, डी०बी०टी० के माध्यम से ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिये धनराशि 1200 रुपए प्रति छात्र अन्तरण का शुभारंभ/लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रथम चरण में परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने वाले प्रधानाध्यापकों सम्मान, विभिन्न बोर्डों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार/सम्मान किया गया।

मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
सजीव प्रसारण के उपरान्त  जिलाधिकारी द्वारा  जनपद के  विभिन्न बोर्डों के 41 मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं 01 लाख रुपये का चेक पुरस्कार के रुप में प्रदान किया गया। नवीन एन0सी0आर0टी0ई0 पैटर्न पर आधारित कक्षा 1 एवं 2 की निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक व स्टेशनरी का वितरण बच्चों को किया गया। साथ ही इस दौरान जनपद स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद कानपुर नगर में इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल स्तर पर 10 एवं इंटरमीडिएट स्तर पर 31 पास, कुल 41 राज्य राज्य स्तरीय टॉप 10 में मेरिट सूची में 6 और 10 तक स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

Also Read

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर 27.97 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 फुट ओवर ब्रिज, योजना को मिली स्वीकृति

3 Jul 2024 10:50 AM

कानपुर नगर Kanpur News: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर 27.97 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 फुट ओवर ब्रिज, योजना को मिली स्वीकृति

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे निमार्ण के बाद 7 फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगें। जबकि हाईवे पर जगह-जगह अंडर पास भी बनाए गए है। लेकिन इसके बाद भी देखा गया है कि हाईवे पार करते समय लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए 27.97 करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। और पढ़ें