Kanpur News :  सीएम डैश बोर्ड की निगाह में कानपुर निकला फिसड्डी

सीएम डैश बोर्ड की निगाह में कानपुर निकला फिसड्डी
UPT | symbolic image

Feb 14, 2024 15:13

विकास कार्यों में कानपुर फिसड्डी साबित हुआ है। सीएम डैश बोर्ड से जारी जनवरी माह की रैकिंग में कानपुर 61वें पायदान पर पहुंच गया है। जबकि दिसंबर माह की...

Feb 14, 2024 15:13

Short Highlights
  • जनवरी माह की जारी की गई रैकिंग में शहर 26 स्थान नीचे गिरकर 61वें पायदान पर पहुंचा
  • राजस्व कार्यों की जारी जनवरी माह की रैकिंग में 40 स्थान फिसलकर 60वें पायदान पर पहुंचा
Kanpur News : विकास कार्यों में कानपुर फिसड्डी साबित हुआ है। सीएम डैश बोर्ड से जारी जनवरी माह की रैकिंग में कानपुर 61वें पायदान पर पहुंच गया है। जबकि दिसंबर माह की रैकिंग में अपना शहर 35वें स्थान पर था। सीएम डैस बोर्ड प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करता है और उसी आधार पर जिलों को रैकिंग प्रदान करता है। जनवरी माह की विकास कार्यों की रैकिंग में कानपुर ने 74.1 फीसदी अंक के साथ 61वीं रैंक हासिल की। वहीं, राजस्व कार्यों में उसे 60वीं रैंक मिली है, जबकि दिसंबर में 20वीं रैक थी। राजस्व कार्यों में 40 रैंक नीचे गिर गई। 

कानपुर 27 विभागों की 70 परियोजनाओं में पिछड़ा
सीएम डैस बोर्ड में विकास कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष काम, शिकायतों का निस्तारण कार्यों की निगरानी होती है। विकास कार्यों में 27 विभागों की 70 परियोजनाओं की निगरानी की गई। इनमें दिव्यांग पेंशन, मातृत्व शिशु, बालिका सदस्य योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, सामूहिक विवाह, आवास, जल जीवन मिश, गोवंश सुपुर्तगी, कन्या सुमंगला योजना, शौचालय निर्माण में कानपुर पिछड़ गया है। जनवरी में शहर को जो रैंक मिली है, उसकी वजह लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न होना और शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं होना बताया जा रहा है।

Also Read

आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

14 Nov 2024 08:28 PM

कानपुर नगर कार्तिक पूर्णिमा पर कल शहर में रहेगा रूट डायवर्जन : आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें