आईजीआरएस रैंकिंग : कानपुर जोन की पुलिस ने जनसुनवाई में फिर मारी बाजी, यूपी में पहला स्थान मिला

कानपुर जोन की पुलिस ने जनसुनवाई में फिर मारी बाजी, यूपी में पहला स्थान मिला
UPT | अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह

Dec 06, 2024 19:44

नवंबर 2024 की राज्य सरकार द्वारा जारी मासिक रैंकिंग में कानपुर जोन की पुलिस ने जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Dec 06, 2024 19:44

Kanpur News : नवंबर 2024 की राज्य सरकार द्वारा जारी मासिक रैंकिंग में कानपुर जोन की पुलिस ने जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि में कानपुर जोन के 139 थानों में से 125 थानों का अहम योगदान रहा, जिनमें कानपुर देहात, इटावा, फतेहगढ़, जालौन और ललितपुर जैसे जिले शामिल हैं।

जनसुनवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कानपुर जोन ने आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण में अपनी क्षमता साबित की है। इस सफलता का श्रेय अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) आलोक सिंह के नेतृत्व और उनकी कुशल कार्यशैली को दिया जा रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।



नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर रहे आलोक सिंह
एडीजी आलोक सिंह का पुलिस प्रशासन में एक समृद्ध अनुभव है। उन्होंने इटली और केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अपने करियर के दौरान वे मेरठ, कानपुर, उन्नाव, बागपत, सोनभद्र और रायबरेली जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें नोएडा का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
आलोक सिंह का मानना है कि जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ही प्रशासनिक सफलता की असली पहचान है। उनके नेतृत्व में कानपुर जोन की पुलिस ने न केवल प्रशासनिक कुशलता दिखाई है, बल्कि नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और जवाबदेही का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

प्रदेश में मिसाल कायम
इस उपलब्धि ने कानपुर जोन को पूरे प्रदेश में एक आदर्श के रूप में स्थापित कर दिया है। पुलिस विभाग की इस सफलता ने जनसुनवाई प्रणाली में आम नागरिकों का भरोसा और भी मजबूत किया है।

Also Read

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

26 Dec 2024 10:06 PM

कानपुर नगर Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें