कानपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग : आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
UPT | आग बुझाता दमकल कर्मी

Dec 25, 2024 17:59

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में आज बुधवार को भीषण आग लग गई। वही सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Dec 25, 2024 17:59

Kanpur News : कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में आज बुधवार को भीषण आग लग गई। वही आग लगता देख फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी जान बचा कर बाहर की ओर भागने लगे।इधर आग की लपटें देख इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर विभाग को सूचना दी। आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर रखा प्लास्टिक का सामान जलने लगा और आग तेजी से फैल गई।जिसके बाद सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड के गाड़ी के कर्मचारियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

सीएफओ ने दी जानकारी 
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी रवाना की गई। आग को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फायर स्टेशन फजलगंज, किदवई, नगर, जाजमऊ, कर्नलगंज, मीरपुर से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।आग के कारण फैक्ट्री का माल जलने से नुकसान हुआ है, लेकिन किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि आग लगने से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

गठित की गई टीम 
आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

Also Read

नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....

26 Dec 2024 06:56 PM

कानपुर नगर Kanpur News: नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....

कानपुर नगर निगम द्वारा चल रही सदन की बैठक में आज गुरुवार को नामांतरण शुल्क का मुद्दा काफी हावी रहा।इस दौरान एक चौका देने वाला मामला तब सामने आया जब बीजेपी पार्टी के एक पार्षद ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने नामांतरण शुल्क को रद्द करने संब... और पढ़ें