Kanpur News : तालाबों पर हुए अवैध कब्जे को लेकर महापौर ने जताई नाराजगी, केडीए सचिव को दिए जांच के आदेश

तालाबों पर हुए अवैध कब्जे को लेकर महापौर ने जताई नाराजगी, केडीए सचिव को दिए जांच के आदेश
UPT | क्षेत्र का निरीक्षण करती महापौर प्रमिला पांडेय

Jan 17, 2025 17:55

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड नाम से कार्यक्रम के अभियान के क्रम में आज शुक्रवार को महापौर ने वार्ड 8 में जनता दरबार लगाया।

Jan 17, 2025 17:55

Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड नाम से कार्यक्रम के अभियान के क्रम में आज शुक्रवार को महापौर ने वार्ड 8 में जनता दरबार लगाया। जिसमे उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी आई 22 समस्याओं को सुना और 7 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।साथ ही इस दौरान उन्होंने आई अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

तालाबों पर हुआ अवैध कब्जा
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे ने नए साल से महापौर आपके वार्ड नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी।जिसके तहत महापौर लगातार हर वार्ड में जाकर जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुन रही है।इसी क्रम में आज शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 8 में जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुनकर समाधान किया।जनसुनवाई के दौरान महापौर प्रमिला पांडे के पहुंचते ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंच कर नजदीक स्थित तालाब में हुए अतिक्रमण की शिकायत की।स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्रा नटकी सरकारी तालाब पर कब्जा करके बड़ी संख्या में घरों का निर्माण कर लिया गया है। जिस पर महापौर अपने पूरे लाव लश्कर के साथ निरीक्षण के लिए पहुंच गई।यहां पर हुए अवैध निर्माण को देखकर महापौर हैरान रह गई।उन्होंने देखा की यहां पर पूरे तलाब की जमीन को पाट कर दर्जनों आवासीय घर बन चुके थे।स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी यहां काफी बड़ा तालाब हुआ करता था लेकिन आज पूरे तालाब पर भूमाफियाओं ने प्लाटिंग करके बेच दिया है। जिस पर मापौर ने मामले पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

केडीए सचिव को दिए जांच के आदेश
महापौर ने नगर निगम पहुंचते ही केडीए सचिव अभय पांडे को कार्यालय बुलाया और तालाब पर हुए कब्जे के बारे में बताया।महापौर ने केडीए सचिव को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और तालाब को कब्जा मुक्त कराने को कहा है। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत कुल आज 22 शिकायतें आई जिसमें से मौके पर 7 शिकायतों  का निस्तारण कर दिया गया। समाधान शिविर में अधिकतर शिकायतें जल भराव,गंदगी,अतिक्रमण और चट्टे से संबंधित थी। जिस पर महापौर ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारी को दिए हैं।जानकारी के मुताबिक महापौर आपके वार्ड नाम से चलाया जा रहा अगला कार्यक्रम सोमवार को वार्ड 9 में आयोजित किया जाएगा।

Also Read

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश,जानें कैसे दिया घटना को अंजाम.......

18 Jan 2025 06:44 AM

कानपुर नगर विभिन्न प्रोजेक्ट के नाम पर 4 करोड़ की वसूली शातिर हुए फरार: पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश,जानें कैसे दिया घटना को अंजाम.......

कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में एक बार फिर से ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहा तीन शातिरों ने ई बाइक के व्यापार और क्रिप्टो करेंसी में व्यापारी और कई लोगों से निवेश कराकर चार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर ली।जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ... और पढ़ें