Kanpur News : अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, जानें क्या है खास... 

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, जानें क्या है खास... 
UPT | मीडिया से बात करते अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य।

Jul 13, 2024 18:29

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने आज शनिवार को कानपुर का दौरा किया। सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारी सहित गुरुद्वारे के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद...

Jul 13, 2024 18:29

Kanpur News : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने आज शनिवार को कानपुर का दौरा किया। सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारी सहित गुरुद्वारे के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए काफी सारी योजनाएं चला रही है। बैठक में यह जानने की कोशिश की कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं लोगों त​क पहुंच रही है  या नहीं। 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि कानपुर के गुमटी गुरुद्वारा, चौक गुरुद्वारा और सरसैया घाट गुरुद्वारा सहित अन्य गुरुद्वारों के आसपास कोई अतिक्रमण न हो, साफ सफाई, रोड का चौड़ीकरण और लॉ एंड आर्डर के बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी ताजिया आदि जुलूस में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए भी निर्देशित किया गया है। कानपुर में वफ्फ बोर्ड की जमीनों पर हो रहे कब्जों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा मामला प्रकाश में आएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

शर्म दिवस घोषित करने की मांग
सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर 6 जून को राष्ट्रीय खेद और शर्म दिवस घोषित करने की मांग की है, क्योंकि सिख समाज का देश की तरक्की में हमेशा से योगदान रहा है। कांग्रेस सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिखों की दोषी समझती है, जिसने सिख समाज पर हमेशा अत्याचार किया, उसे सिख समुदाय हमेशा याद रखेगा।

Also Read

नेत्र रोग चिकित्सक ने महिला जूनियर डॉक्टर को धमकाया, कहा-अगर तू मेरी नहीं हुई तो....जानें पूरा मामला

3 Oct 2024 10:48 PM

कानपुर नगर Kanpur News : नेत्र रोग चिकित्सक ने महिला जूनियर डॉक्टर को धमकाया, कहा-अगर तू मेरी नहीं हुई तो....जानें पूरा मामला

कानपुर के स्वरूप नगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर डॉक्टर ने किसी और पर नही बल्कि एक डॉक्टर पर छेड़छाड़, पीछे करने, धमकी और गालीगलौज देने के गंभीर आरोप लगाए है। और पढ़ें