महापौर प्रमिला पांडे ने आज मंगलवार सुबह नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ सीसामऊ इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कई जगहों पर सफाई कर्मचारी नदारद दिखे।जिस पर महापौर ने सभी अनुपस्थित आधा दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Kanpur News : महापौर प्रमिला पांडेय बोलीं-सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं
Oct 02, 2024 01:25
Oct 02, 2024 01:25
Kanpur News : कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है।शहर की जनता को किसी तरह की समस्या न हो इसको लेकर लगातार कार्य कर रही है।आगामी त्योहारों को लेकर भी कल साफ सफाई,सड़क,मार्ग प्रकाशक आदि कई समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वह तयहोरो से पहले सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ले ताकि जनता को किसी तरह की समस्या न हो।वही अब मेयर खुद सड़को पर उतर कर सभी कार्यो का जायजा ले रही है।इसी क्रम में आज उन्होंने सीसीमाऊ इलाके में साफ सफाई को लेकर औचक निरीक्षण किया।
महापौर ने किया औचक निरीक्षण
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे ने आज मंगलवार सुबह नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ सीसामऊ इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कई जगहों पर सफाई कर्मचारी नदारद दिखे।जिस पर महापौर ने सभी अनुपस्थित आधा दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जानकारी के मुताबिक शहर में साफ सफाई के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें 251 घंटे का अनवरत सफाई अभियान भी शामिल है।लेकिन इसमें हीला हवाली की खबरें आने पर महापौर प्रमिला पांडे ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ भदौरिया चौराहा, लेनिन पार्क, हरसहाय डिग्री कॉलेज समेत कई जगह का औचक निरीक्षण किया।
कार्रवाई कर दिया आदेश
महापौर के निरीक्षण में पाया गया कि सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगी थी लेकिन मौके से आधा दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मचारी गायब थे। जिस पर महापौर प्रमिला पांडे ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर को इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।महापौर ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए शहर में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में जो भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।महापौर के मुताबिक उनका औचक निरीक्षण का कार्यक्रम ऐसे ही चलता रहेगा।
Also Read
16 Oct 2024 09:31 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। सपा और बसपा ने प्रत्याशियों ने प्रत्याशी उतार दिए हैं। लेकिन बीजेपी में अभी प्रत्याशी के नाम पर मंथन चल रहा है। टिकट के दावेदार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। संभावित नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। और पढ़ें